किस देश को कितना धन देगा भारत
2025-26 के बजट में भारत ने विदेशी मदद के लिए 6,750 करोड़ रुपये रखे हैं. यह पिछले साल के 5,667 करोड़ रुपये से 20 फीसदी ज्यादा है. देखिए, किस देश को कितना धन देगा भारत.
भूटान
भारत की सबसे ज्यादा मदद भूटान को जाएगी. भारत ने भूटान के लिए इस साल 2,150 करोड़ रुपये देने का वादा किया है, जो पिछले साल से थोड़ा ज्यादा है.
नेपाल
नेपाल को मिलने वाली मदद में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस साल भी उसे 700 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
मालदीव
मालदीव के साथ पिछले साल भारत के रिश्तों में तनाव रहा था. इस साल मालदीव को दी जाने वाली मदद को 470 करोड़ से रुपये से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
श्रीलंका
आर्थिक संकट से गुजरे श्रीलंका की मदद में वृद्धि नहीं की गई है और उसे पिछले साल जितने यानी 300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
बांग्लादेश
बांग्लादेश में भारत विरोधी माहौल बन रहा है. इस साल भारत ने उसे दी जाने वाली मदद में कोई बदलाव नहीं किया है और 120 करोड़ रुपये रखे हैं.
म्यांमार
म्यांमार को मदद कुछ कम गई है. पिछले साल उसे 400 करोड़ रुपये दिए गए थे लेकिन इस साल 350 करोड़ आवंटित किए गए हैं.
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को दी जाने वाली मदद एकदम आधी कर दी गई है. इस साल उसे 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
अफ्रीकी देश
अफ्रीकी देशों को मदद में भारत ने मामूली बढ़ोतरी की है. इस साल उन्हें 25 करोड़ रुपये ज्यादा यानी 225 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
लैटिन अमेरिकी देश
पिछले साल भारत ने दक्षिण अमेरिकी देशों के लिए 30 करोड़ रुपये जारी किए थे जिसे इस साल दोगुना कर 60 करोड़ किया गया है.