भारत में महंगे होते मकान
मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उच्च मांग और सीमित आपूर्ति के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में आवासीय रियल्टी की कीमतों में 5.4 फीसदी की वृद्धि देखी गई.
महंगे होते घर
मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आवासीय कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. तिमाही दर तिमाही के आधार पर कीमतों में 5.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
बड़े शहरों में मकान की तलाश
देश के 13 बड़े शहरों के मौजूदा ट्रेंड की मैपिंग के साथ-साथ दो करोड़ से अधिक ग्राहकों की प्राथमिकताओं पर आधारित मैजिकब्रिक्स की प्रॉपइंडेक्स रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि ग्रेटर नोएडा (38.9 प्रतिशत), नोएडा (20.4 प्रतिशत), कोलकाता (13.6 प्रतिशत) और बेंगलुरू (13.5 प्रतिशत) में तिमाही दर तिमाही आवासीय घर की तलाश में वृद्धि हुई है.
रियल एस्टेट की ओर रुझान मजबूत
मैजिकब्रिक्स का कहना है आवासीय मांग में बढ़ोतरी से यह पता चलता है कि देश में रियल एस्टेट प्रति लोगों का रुझान मजबूत हुआ है, लेकिन कई वजहों से सप्लाई में कमी आई है.
लोगों की पसंद
रिपोर्ट से पता चलता है कि लोग ज्यादा बड़े मकान जैसे 3 बेडरूम किचन वाले मकान को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे मकानों की मांग प्रमुख शहरों में कुल आवासीय का 52 फीसदी है.
मांग के मुताबिक सप्लाई की कोशिश
बिल्डर्स भी मांग के बदलते पैटर्न के साथ अपने प्रोजेक्ट्स को तैयार कर रहे हैं. 3 बेडरूम किचन और बड़े अपार्टमेंट्स की उपलब्धता में बढ़ोतरी हुई है.