भारत में ऐसे मना आजादी का जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं देशभर में लोगों ने अलग-अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया.
मोदी ने फहराया तिरंगा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किल पर लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जिसका शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन भी उनके खालखंड में होता है.
जोश के साथ
ओडिशा के भुवनेश्वर में लोगों ने आजादी का जश्न कुछ इस तरह से मनाया.
कश्मीर में तिरंगा यात्रा
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लोगों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली.
तिरंगा प्यारा
15 अगस्त के आने से पहले ही लोगों ने तिरंगा ध्वज खरीदना शुरू कर दिया था. लोग अपने घरों और कारों पर इसको लगाया.
सुरक्षा कड़ी
भारत के कई इलाकों में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. श्रीनगर में तैनात एक सुरक्षाकर्मी.
हाथों में तिरंगा
भारत की आजादी की खुशी के मौके पर स्कूलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए और बच्चों को इससे जुड़ी थीम में तैयार होकर आने को कहा गया.
अनूठी तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में नर्मदा नदी में लोगों ने अनूठी तिरंगा यात्रा निकाली. दर्जनों की संख्या लोग नर्मदा नदी में उतरे और 10 किलोमीटर तक का सफर तय किया.
सजी-धजी इमारतें
देश के तमाम ऐतिहासिक स्थलों को इस मौके पर तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. इस तस्वीर में कोलकाता का मशहूर विक्टोरिया मेमोरियल.
जश्न-ए-आजादी
सरकारी इमारतों और दफ्तरों को भी इस खास मौके पर सजाया गया. इस तस्वीर में राजस्थान विधानसभा की इमारत नजर आ रही है.
पूरी दुनिया में जश्न
भारत ही नहीं पूरी दुनिया में भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर झंडा फहराया.