अमेजन के सुदूर गांवों में दाइयां किस तरह देखभाल करती हैं
अमेजन के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच कठिन है. इसलिए गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए स्थानीय दाइयों की सेवाओं पर निर्भर रहती हैं.
दाई की मदद
अमेजन जंगल के भीतर एक गांव में एक गर्भवती महिला को मदद की जरूरत है. नदी के सूखने से गांव और पास के अस्पताल तक यात्रा करना कठिन हो गया है. इस गर्भवती महिला को स्वास्थ्य सेवा कैसे मिलेगी? क्षेत्र की दाइयां उनकी सेवा के लिए आगे आई हैं.
"180 बच्चों की मां"
जब महिलाओं को बच्चे को जन्म देते समय स्वास्थ्य सेवा हासिल करने में मुश्किल होती है, तो दाई तबीथा दोस सांतोस मोरेस आगे आती हैं. वह अमेजन के दूरदराज के गांवों में सेवा देने वाली दाइयों में से एक हैं. यह दाई खुद को '180 बच्चों की मां' बताती है. इसका मतलब यह है कि उनकी मदद से उस क्षेत्र में 180 बच्चे पैदा हुए.
दाई के काम का महत्व
सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी दूरदराज के गांवों में दाइयों को सहयोग देने के महत्व के बारे में बात की. स्थानीय दाइयां वहां सेवाएं देती हैं जहां सरकारी सेवाएं पहुंचना मुश्किल है.अमेजन राज्य स्वास्थ्य विभाग की सैंड्रा कैवलकैंटे ने रॉयटर्स को बताया, "मैं सोचती रही, 'हे भगवान, आप ऐसे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा कैसे पहुंचाएंगे?'"
महत्वपूर्ण जलमार्ग
दाई तबीथा अपनी पालतू कुतिया प्रिसिला के साथ नाव पर सवार होकर निकल पड़ीं. अपने गांव देउस ए पैई से निकटतम अस्पताल तक पहुंचने में उन्हें चार घंटे लगते हैं. लेकिन दो साल के सूखे के बाद नदी सूख गई है, इसलिए अब यात्रा में एक दिन लगता है.
मां के बताए रास्ते पर चलते हुए
तबीथा की बेटी, मारियाने दोस सांतोस मोरेस, 14 साल की हैं. मोरेस अपनी मां से दाई का काम सीख रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे इन दाइयों पर गर्व है. मैं भी उनके रास्ते पर चलने की कोशिश कर रही हूं."
महिलाओं की निर्भरता
22 वर्षीय मालेन ने अस्पताल में बच्चे को जन्म देने की योजना बनाई थी. लेकिन जब वह शहर गईं तो पता चला कि अस्पताल में रहना बहुत महंगा था. इस स्थिति में वह अपने गांव लौट आईं. अब वह स्थानीय दाइयों की सेवाओं पर निर्भर हैं.
आर्थिक कठिनाई
प्रसव में सहायता करने के अपने महत्वपूर्ण कार्य के बावजूद, इस क्षेत्र में दाइयों की आय अधिक नहीं होती. सरकार केवल प्रशिक्षित दाइयों को ही वित्तीय प्रोत्साहन देती है. हालांकि, उनका वेतन भी उतना अधिक नहीं है.