16 भाषाएं बोलने वाला आइवरी कोस्ट का पहला स्मार्ट फोन
अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के एक उद्यमी ने देश का पहला स्मार्ट फोन बनाया है, जो 16 भाषाएं बोल सकता है. देखिए, कैसा है यह पहला स्मार्ट फोन...
ओपन जी
आइवरी कोस्ट का पहला स्थानीय स्मार्ट फोन है ओपन जी. इसे एक देसी उद्यमी ने बनाया है, जिनका नाम है ऐलन कापो-चीची.
16 भाषाएं जानता है
यह फोन देश की लगभग 60 स्थानीय भाषाओं में से 16 जानता है.
अनपढ़ों के लिए काम की चीज
देश की बड़ी आबादी जो पढ़-लिख नहीं सकती, अपनी भाषा में बोलकर इस फोन का इस्तेमाल कर सकती है.
बिक चुके हैं हजारों
कापो-चीची बताते हैं कि लोगों को फोन पसंद आ रहा है और पहले चंद महीनों में ही वह हजारों फोन बेच चुके हैं.
सीरी या एलेक्सा जैसा
‘ओपन जी’ का सिस्टम वैसे ही काम करता है जैसे एप्पल की सीरी या एमेजॉन की एलेक्सा. बोलने भर से फोन हो सकता है और मेसेज भी भेजे जा सकते हैं.
तकनीक से बदलाव
कापो-चीची कहते हैं कि अफ्रीका में बड़ी संख्या में लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं इसलिए स्मार्ट फोन से दूर हैं और उनकी कोशिश है कि तकनीक के जरिए ऐसे लोगों की जिंदगी बदली जाए.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें