आइसलैंड में एक नया कानून बनाया गया है: ईक्वल पे फॉर ईक्वल वर्क. यानि जितना काम करेंगे, उतना ही वेतन मिलेगा, महिला हो या पुरुष, देशी या विदेशी. देश में अब तक महिलाओं को पुरुषों की तुलना में 19 फीसदी कम वेतन मिलता रहा है.
उनकी एक तस्वीर या उनका विज्ञापन, करोड़ों की सेल करवा देता है. लेकिन मॉडल्स करोड़ों अरबों के इस खेल में खुद कितना कमा पाती हैं? एक नजर 2017 में टॉप 10 मॉडलों की कमाई पर.