हाल ही में सऊदी अरब ने महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस की अनुमति देने के अपने फैसले से सुर्खियां बंटोरी, लेकिन महिला अधिकारों के लिए काम कर रही मओदी अलजाहोनी का कहना है कि वहां महिलाओं की स्थिति अब भी खराब है.
सऊदी अरब ने घोषणा की है कि महिलाओं को कानूनी अभिभावक की सहमति लिए बगैर ड्राइविंग का लाइसेंस लेने की अनुमति मिलेगी. जानिए सऊदी अरब में किन-किन सालों में ऐसे बड़े बदलाव हुए.