चीन अमेरिका से कौन से कृषि उत्पाद खरीदता है
अमेरिका द्वारा चीनी आयातों पर लगाया अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लागू होने वाला है, जिससे कुल शुल्क 20 प्रतिशत हो जाएगा. चीन ने भी पलटवार की धमकी दी है. चीन अमेरिका से कई उत्पाद खरीदता है, जिनकी बिक्री पर असर पड़ सकता है.
अमेरिकी सामान का चीन में गिरता आयात
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में ही अमेरिका और चीन का व्यापार युद्ध शुरू हो गया था. तब से चीन द्वारा आयात किए जाने वाले अमेरिकी कृषि उत्पादों में काफी गिरावट आई है. अब ट्रंप द्वारा लगाए गए नए सीमा-शुल्क के जवाब में चीन भी ऐसी ही कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में अंदेशा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार में और गिरावट आएगी.
अमेरिकी उत्पादों पर असर
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन की जवाबी कार्रवाई में सीमा-शुल्क के अलावा अन्य कदम भी होंगे. इसका अमेरिकी कृषि उत्पादों और खाद्य उत्पादों पर काफी असर पड़ सकता है.
चीन अभी भी सबसे बड़ा बाजार
चीन ने 2024 में 29.25 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी कृषि उत्पादों का आयात किया. यह 2023 के मुकाबले 14 प्रतिशत की गिरावट थी. चीन में अमेरिकी निर्यात 2018 से गिर रहा है. इसके बावजूद चीन अभी भी अमेरिकी कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है.
सोयाबीन
सोयाबीन चीन में सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला अमेरिकी कृषि उत्पाद है. 2024 में करीब आधा अमेरिकी सोयाबीन चीन भेजा गया था, जिससे अमेरिका की 12.8 अरब डॉलर की कमाई हुई थी. लेकिन चीन अब अमेरिका पर अपनी निर्भरता घटाने के लिए ब्राजील से सोयाबीन ले रहा है. इस वजह से चीन में अमेरिकी सोयाबीन की हिस्सेदारी 2016 में 40 प्रतिशत से 2024 में 21 प्रतिशत पर आ गई.
मक्का
अमेरिका दशकों तक चीन का बड़ा मक्का सप्लायर था, लेकिन 2022 में चीन ने ब्राजील से मक्का लेना शुरू कर दिया. चीन में अमेरिकी मक्के का आयात जहां 2023 में 2.6 अरब डॉलर मूल्य का था, वहीं 2024 में गिर कर 56.10 करोड़ डॉलर पर आ गया. ब्राजील ने तेजी से इस मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है.
मांस
चीन अमेरिका से चिकन की टांगें, पोर्क के कान और पशुओं के खाए जाने वाले अंदरूनी अंगों (ओफल) के निर्यात का बड़ा बाजार है. इन चीजों की अमेरिका में मांग बहुत कम है. 2021 में चीन ने अमेरिका से 4.11 अरब डॉलर मूल्य का मांस और ओफल खरीदा लेकिन 2024 में यह घट कर 2.54 अरब डॉलर पर आ गया.
कपास
अमेरिकी कॉटन का करीबी एक चौथाई निर्यात चीन जाता है. 2023 में 1.57 अरब डॉलर मूल्य का कपास अमेरिका से चीन गया, लेकिन 2024 में इसका मूल्य घट कर 1.49 अरब डॉलर पर आ गया.
ज्वार
अमेरिकी जवार का चीन में आयात थोड़ा बढ़ा है, लेकिन इस मामले में चीन अमेरिका पर अपनी निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहा है. 2014 में चीन ने 1.52 अरब डॉलर मूल्य का ज्वार अमेरिका से आयात किया. 2024 में यह बढ़कर 1.73 अरब डॉलर मूल्य का हो गया.
गेहूं
चीन ने 2024 में करीब 60 करोड़ डॉलर मूल्य का अमेरिकी गेहूं आयात किया. लेकिन हाल के महीनों में चीन ने गेहूं का आयात कम कर दिया है और अपना उत्पादन बढ़ा दिया है. इससे अमेरिकी उत्पादों पर असर पड़ सकता है. (रॉयटर्स)