हम इंसानों की वजह से दुनिया गर्म हो रही है और गर्म होती दुनिया ग्लेशियरों को पिघला रही है. नतीजतन, साल-दर-साल समुद्र का पानी ऊंचा उठता जा रहा है. अगली सदी की शुरुआत तक स्थितियां बहुत गंभीर हो जाएंगी. दुनिया में करीब एक अरब लोग समुद्र तट की 10 किलोमीटर की परिधि में रहते हैं. वो कहां जाएंगे? समंदर के किनारे बसे शहरों और गांवों का क्या होगा? क्या हम पानी में रहना सीख पाएंगे?