विदेशी जेलों में कितने भारतीय कैद
भारतीय विदेश मंत्रालय ने संसद की एक समिति को बताया है कि इस वक्त दुनियाभर की जेलों में 10 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक बंद हैं. जानिए, कितने भारतीय कहां कैद हैं.
12 देश में 100 से अधिक भारतीय जेलों में
भारतीय विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन, कुवैत, नेपाल, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत 12 देश ऐसे हैं, जहां 100 से अधिक भारतीय नागरिक जेलों में बंद हैं.
सबसे ज्यादा कहां बंद हैं भारतीय
सऊदी अरब में सबसे अधिक 2,647 भारतीय जेलों में बंद हैं. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में 2,479, नेपाल में 1,187, कतर में 740, कुवैत में 387, मलेशिया में 371 और चीन में 185 भारतीय सलाखों के पीछे कैद हैं.
कैदियों की रिहाई के रास्ते
शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने इन कैदियों को रिहा कराने की कोशिशों के बारे में सरकार से पूछा. मंत्रालय का कहना है कि विदेशी जेलों में बंद भारतीय नागरिकों की रिहाई और स्वदेश वापसी का मुद्दा विदेशों में भारतीय मिशनों और केंद्रों द्वारा संबंधित स्थानीय अधिकारियों के साथ नियमित रूप से उठाया जाता है.
सजा ट्रांसफर समझौता
ऐसे कैदियों के ट्रांसफर को लेकर भारत ने अब तक 31 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते किए हैं. जिनके तहत विदेशी जेलों में सजा काट रहे भारतीयों को भारत लाकर यहां अपनी बाकी सजा पूरी करने की इजाजत मिलती है.
इन देशों से समझौता
भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, ब्राजील, कंबोडिया, फ्रांस, हांगकांग, ईरान, इस्राएल, इटली, कजाखस्तान, कुवैत, रूस, सऊदी अरब, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन जैसे कई देशों के साथ ट्रांसफर ऑफ सेंटेंस्ड पर्सन (टीएसपी) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. हालांकि, यह प्रक्रिया समय लेने वाली है और इसके लिए कई मंजूरी की जरूरत है.
विदेशों जेलों से कितने भारतीय वापस लौटे
इस समझौते के बावजूद पिछले तीन सालों (2023 से मार्च 2025 तक) में ईरान और युनाइटेड किंग्डम से केवल आठ और कंबोडिया और रूस से दो कैदियों को भारत में अपनी सजा पूरी करने के लिए वापस लाया गया.
किन-किन मामलों में सजा काट रहे
विदेशी जेलों में कैद भारतीय छोटे से लेकर बड़े अपराध के जुर्म में सजा काट रहे हैं. इनमें तस्करी, चोरी, हत्या और यौन हिंसा से जुड़े अपराध शामिल हैं.