जलसंकट की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में हर वक्त पानी उपलब्ध नहीं रहता. इससे भी परेशानी भरा यह कि जितनी देर पानी आता है, उतनी देर भी अच्छे प्रेशर के साथ नहीं आता. इससे पाइपों में पानी व्यर्थ जाता है. इसे इन-पाइप टरबाइन टेक्नोलॉजी से सुधारा जा सकता है. जानिए कैसे.