हॉलीवुड में हड़ताल से मंडराता काम ठप होने का खतरा
हॉलीवुड में लेखकों की हड़ताल मई से चल रही है. अब कलाकार भी काम ठप करने पर आमादा हैं जिससे टीवी और फिल्म उद्योग को बड़ा झटका लगने की आशंका है. जानिए हड़ताल की वजहें.
हड़ताल को हरी झंडी
हॉलीवुड के सैंकड़ों कलाकारों की प्रतिनिधि यूनियन- दि स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन ऐंड रेडियो आर्टिस्ट्स ने गुरुवार को कलाकारों की हड़ताल को हरी झंडी दी. ये यूनियन 160,000 स्क्रीन कलाकारों और रेडियो-टीवी प्रस्तोताओं का प्रतिनिधित्व करती है.
बातचीत विफल
बुधवार को ऐक्टर्स गिल्ड की बातचीत अमेरिका में फिल्म और टीवी निर्माताओं की ट्रेड यूनियन-अलायंस ऑफ मोशन पिक्चर ऐंड टेलिविजन प्रोड्यूसर्स से हुई लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका. यूनियन का कहना है कि चार हफ्तों तक चली सौदेबाजी के बाद भी स्टूडियो मांगे मानने को तैयार नहीं हैं.
दोहरी हड़ताल
हॉलीवुड में निर्माण और प्रसारण बुरी तरह प्रभावित होने का डर है क्योंकि लेखकों की मुख्य यूनियन मई महीने से ही हड़ताल पर है. 1960 के बाद ये पहला मौका होगा जब फिल्म और टीवी उद्योग के दो कर्मचारी संघों ने एक साथ काम रोकने का फैसला किया है.
बड़े स्टार भी रोकेंगे काम
स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड हॉलीवुड के बहुत बड़े नामों की प्रतिनिधि संस्था है जैसे अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप जिन्होंने हड़ताल का समर्थन किया है.
पड़ेगा गहरा असर
जानी-मानी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने भी कहा है कि वह हड़ताल में शामिल होंगी. इसका मतलब है कि कलाकार ना फिल्में प्रमोट करेंगे ना ही अगले हफ्ते होने वाले कॉमिक कॉन का हिस्सा बनेंगे.
पैसे का सवाल
ऐक्टर्स गिल्ड की मांग है कि बढ़ती मंहगाई को देखते हुए स्ट्रीमिंग कंपनियां कलाकारों को ज्यादा पैसे दें. कलाकारों को तनख्वाह तो मिलती है लेकिन कार्यक्रम या फिल्में दोबारा स्ट्रीम किए जाने पर मूंगफलियां खरीदने लायक पैसे दिए जाते हैं.
एआई के दखल पर ऐतराज
इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दखल को लेकर भी ये मांग है कि बिना इजाजत कलाकारों की तस्वीरें इस्तेमाल ना की जाएं. अभिनेता शॉन पेन ने कुछ दिन पहले कहा था कि फिल्मों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल ' इंसानी भद्दापन' है.