टेक्सस में बाढ़ की तबाही में 59 लोगों की मौत
टेक्सस में आई बाढ़ की तबाही में मरने वालों की संख्या 59 तक पहुंच गई है. आपदा के तीसरे दिन भी लापता लोगों की तलाश जारी है. इस बीच इलाके में भारी बारिश हो रही है.
लापता लड़कियां
टेक्सस के बाढ़ की चपेट में आए समर कैंप की 27 लड़कियों की तलाश अब भी जारी है. बचावकर्मी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाके में बारिश के बीच उनकी तलाश कर रहे हैं. टेक्सस के लोगों से उनके सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना करने को कहा जा रहा है.
सड़क पर मकान
बाढ़ के पानी का बहाव इतना तेज था एक मकान बह कर बीच सड़क पर आ गया. जान बचाने के लिए कोई छत पर चढ़ा तो किसी ने पेड़ का आसरा लिया. बारिश शुरू होने के महज 20 मिनट बाद ही कई घरों में पानी घुस गया. चेतावनी बारिश की दी जा रही थी लेकिन इतनी भयंकर बाढ़ आएगी यह नहीं सोचा गया था.
8 मीटर ऊपर चढ़ा पानी
शुक्रवार का दिन शुरू होने से ठीक पहले टेक्सस में बहने वाली ग्वाडालुपे नदी का पानी 8 मीटर तक बढ़ गया. बारिश शुरू होने के महज 45 मिनट बाद ही पानी इस ऊंचाई तक पहुंच गया. इसके बाद नदी के रास्ते में जो कुछ आया सब कुछ बह गया या फिर तहस नहस हो गया.
पानी ही पानी
अचानक आई बाढ़ के बाद पूरे इलाके में पानी भर गया. कई जगह सड़कों पर गाड़ियां पलट गईं. कहीं पेड़ उखड़ गए तो कुछ मकानों में खूब सारा पानी भर गया. कई जगहों पर लोग मलबे में फंसे हुए थे, जिन्हें राहतकर्मियों ने निकाला है. आशंका जताई जा रही है कि अब भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं.
समर कैंप में तबाही
जंगल के इलाके में चल रहे समर कैंप बाढ़ की इस तबाही का खासतौर से निशाना बने हैं. बाढ़ के वक्त यहां 700 से ज्यादा लड़कियां मौजूद थीं. यह इलाका मुख्य सड़क से कट गया और यहां राहत पहुंचान में भी खासी दिक्कत हुई. अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि कैंप को समय रहते चेतावनी दी गई थी या नहीं.
मरने वालों में 15 बच्चे
जिन लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है उममें 15 बच्चे भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 43 लोग केर काउंटी में मरे हैं. इनके अलावा चार लोग ट्राविस और 3 की मौत बर्नेट में हुई है. मौत का आंकड़ा अब 59 तक जा पहुंचा है. मरने वालों में समर कैंप के मालिक और मैनेजर जैसे लोग भी हैं.
टूटे पेड़, उलटी कारें और मलबे का ढेर
बचावकर्मी कठिन हालात में बाढ़ पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं. जगह जगह पेड़ों की टूटी डालियां, उलटी कारें और मलबे का ढेर लगा है. बच्चों के समर कैंप के अलावा भी कई जगहों से लोग लापता हैं. हालांकि केर काउंटी के मेयर का कहना है कि मरे हुए ज्यादातर लोगों का शव मिल गया है.
पीड़ितों की तलाश
बाढ़ पीड़ितों की खोज के लिए हेलीकॉप्टर, ड्रोन और बोट का इस्तेमाल हो रहा है. खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है. प्रशासन सबसे ज्यादा समर कैंप में आई लड़कियों के लिए चिंतित है. 27 लड़कियां लापता हैं और उनकी खोज जारी है. पहले 36 घंटे में कई दर्जन लोगों को बचाने में कामयाबी मिली.
कयामत की रात
शुक्रवार की रात आया तूफान अपने साथ भारी बारिश ले कर आया. कैंपों और घरों में सो रहे लोग इतना सारा पानी देख कर अचंभे में पड़ गए. अपुष्ट खबरों में कहा जा रहा है कि मौसम का हाल बताने वाली प्राइवेट और सरकारी एजेंसियों ने कई घंटे पहले इसकी चेतावनी दी थी.
कैंपिंग का इलाका
ये इलाका लंबे समय से कैपिंग करने वालों की पसंदीदा जगह है. ग्वाडालुपे नदी के किनारे कई यूथ कैंप तो सदियों पुराने हैं. यहां लोग परिवार के साथ भी छुट्टियां मनाने आते हैं. सप्ताहांत में यहां आने वालों की तादाद और बढ़ जाती है. अधिकारियों को इसी वजह से लापता लोगों की संख्या का पता लगाने में दिक्कत हो रही है.
अकसर आती है अचानक बाढ़
फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ की घटना तब होती है जब जमीन भारी बरसात के पानी को सोखने की स्थिति में नहीं रहता. टेक्सस के दक्षिणी और मध्य इलाके को "फ्लैश फ्लड एली" भी कहा जाता है क्योंकि यहां अकसर ऐसी घटनाएं होती हैं. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़ भीषण हो रही है.