गर्मी से खौलने लगा यूरोप
हरा भरा यूरोप, लेकिन कब तक...यूरोप, बाकी दुनिया के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से गर्म हो रहा है. इस साल भी गर्मी यूरोप को झुलसा रही है.
कई जगह तापमान 40 पार
44 डिग्री सेल्सियस का तापमान बता रहा है ये थर्मोमीटर फ्रांस की राजधानी पेरिस में लगा है. एक जुलाई को फ्रांस ने 2025 का सबसे गर्म दिन देखा. फ्रांसीसी मौसम विभाग ने देश के 15 शहरों के लिए लू की चेतावनी जारी की.
गर्मी ने दिखाया लॉकडाउन जैसा नजारा
दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलानी पेरिस आते हैं. पिछले एक हफ्ते से जारी भीषण गर्मी ने टूरिज्म पर करारी चोट की है. मंगलवार की दोपहर आइफेल टावर के आस पास भीड़ ना के बराबर थी.
स्पेन में मौतें
स्पेन में सोमवार और मंगलवार को कुछ जगहों पर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तीखी गर्मी और जंगल की आग के कारण देश में कई लोगों की मौत हो गई. कई शहरों में प्रशासन ने लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.
सूना पड़ा रोम
गर्मियों में सैलानियों से भरी रहने वाली इटली की राजधानी रोम भी इस वक्त तीखी गर्मी से बचने की कोशिश कर रही है. हाल के दिनों में रोम में कई बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
इटली में बिजली गुल
एयरकंडीशनिंग के चलते बिजली की मांग बढ़ने से इटली के रोम, फ्लोरेंस, मिलान और बेर्गामो में बिजली गुल हो गई. इटली के घरों में आम तौर पर एयरकंडीशनर नहीं होते हैं, लेकिन अब इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है.
स्विटजरलैंड भी तपा
ये तस्वीर स्विट्जरलैंड के बाजेल शहर की है. जर्मनी के बॉर्डर से लगे इस शहर में जून के आखिरी हफ्ते से जुलाई की शुरुआत तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. कभी पंखा भी इस्तेमाल नहीं करने वाले ठंडे इलाकों में ऐसी गर्मी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया.
जर्मनी में इमरजेंसी जैसी वॉर्निंग
दो जुलाई का दिन जर्मनी में इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भीषण गर्मी के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई. इंटरनेट और रेडियो पर लगातार हीटवेब की चेतावनी प्रसारित होती रही.
जानवर भी परेशान
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि भीषण गर्मी, यूरोप में इंसानों से ज्यादा पालतू जानवरों और खासकर कुत्तों के लिए जानलेवा हो सकती है. तेज धूप में काफी देर तक रहने पर कु्त्तों में ब्रेन हेमरेज का जोखिम काफी बढ़ जाता है.