चीन में फिर बसी सपनीली बर्फीली दुनिया
चीन में हर साल की तरह इस बार भी हार्बिन इंटरनेशनल आइस शो में बर्फ की बड़ी-बड़ी कलाकृतियां रची गई हैं. कुछ ही दिन तक टिकने वाली इस कला को देखिए चुनिंदा तस्वीरों में.
रंग-बिरंगा बर्फीला ड्रैगन
इस फेस्टिवल का आयोजन चीन के उत्तर-पूर्वी प्रांत हेईलॉन्गजियांग में होता है. इसके लिए कामगार जमी हुई सोंघुया नदी में से बर्फ के टुकड़े निकालते हैं, जिनका इस्तेमाल कलाकृतियां बनाने में होता है.
बर्फ के शहर जैसा दिखता है पार्क
यह 26वां साल है, जब इसे बनाया गया है. इस साल 21 दिसंबर को हार्बिन में इसे आधिकारिक तौर पर खोला गया था. इसे दुनिया का सबसे बड़ा आइस फेस्टिवल कहा जाता है. साल के अंत में होने वाले इस फेस्टिवल की तैयारियां हफ्तों पहले शुरू हो जाती हैं.
डिज्नीलैंड की याद दिलाता है यह पार्क
इस पार्क में एक 500 लंबी स्लाइड और एक बड़ा झूला भी लगाया गया है. हालांकि, झूला बर्फ से नहीं बना है. रात के वक्त यह पार्क डिज्नीलैंड की याद दिलाता है, जब बर्फ से बनी कलाकृतियां रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो उठती हैं.
बर्फीले रेगिस्तान से होती है तुलना
दिन के समय में यह पार्क कंक्रीट के जंगल या शायद एक बर्फीले रेगिस्तान जैसा दिखता है. फिर भी यहां हर समय लोगों की भीड़ बनी रहती है. लोग यहां आकर अलग-अलग मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लेते हैं.
टिकट के लिए लंबा इंतजार
थीम पार्कों की टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगना भी मजेदार होता है. हार्बिन फेस्टिवल में भी ऐसा होता है. यहां जमा देने वाली ठंड में लोग लाइन में लगकर अपना नंबर आने का इंतजार करते हैं.
पार्क में आती हैं शानदार तस्वीरें
लंबे इंतजार के बाद जब लोगों को पार्क में प्रवेश मिलता है तो वे यहां तस्वीरें जरूर खिंचवाते हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे बर्फ के ब्लॉकों की मदद से बड़ी-बड़ी कलाकृतियां बनाई जाती हैं.
वसंत के आने पर पिघलने लगती है बर्फ
यह फेस्टिवल ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता है. अगर तापमान पर्याप्त ठंडा बना रहता है तो पार्क फरवरी तक खुला रह सकता है. वसंत के आते ही यह पिघलने लगता है और फिर अगली सर्दियों का इंतजार शुरू हो जाता है.