जर्मनी प्राकृतिक गैस और तेल से दूरी बनाना चाहता है. लेकिन देश के पास अक्षय ऊर्जा के इतने संसाधन हैं या नहीं, यह बड़ा सवाल है. जर्मनी अब अफ्रीकी देश नामीबिया में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के बड़े प्लांट लगा रहा है. यहां तैयार हाइड्रोजन को जर्मनी लाया जाएगा ताकि देश में सार्वजनिक परिवहन समेत फैक्टरियों में हरित ऊर्जा इस्तेमाल हो सके.