सर्च इंजन से कौन कितना कमाता है
20 साल से भी ज्यादा समय से गूगल सर्च इंजन के जरिये पैसा कमाने वाले सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. देखिए, किस सर्च इंजन की कितनी हिस्सेदारी है.
सर्च मतलब गूगल
गूगल का सर्च इंजन का रेवन्यू दुनिया में सबसे ज्यादा है. सर्च से जितना धन पैदा होता है, उसका 58 फीसदी हिस्सा गूगल को जाता है, जो अब अल्फबेट नाम की कंपनी के तहत आती है. पिछले साल गूगल सर्च से अल्फाबेट ने 160 अरब डॉलर का रेवन्यू पैदा किया है.
चीन का बायडू
चीनी कंपनी बायडू सर्च इंजन रेवन्यू के मामले में दूसरे नंबर पर है. उसने पिछले साल कुल सर्च रेवन्यू का 15 फीसदी कमाया. बायडू के 92 फीसदी यूजर चीन में हैं. उसके बाद दक्षिण कोरिया, जापान और फिर अमेरिका में उसके थोड़े बहुत यूजर हैं.
एमेजॉन
तीसरे नंबर पर एमेजॉन है. 2022 में सर्च इंजन बाजार में उसकी हिस्सेदारी 14 फीसदी रही. एमेजॉन सर्च इंजन नहीं है लेकिन अपने प्लैटफॉर्म पर की-वर्ड एडवर्टाइजिंग और पेड सर्च सुविधा के जरिये वह तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है.
बिंग
माइक्रोसॉफ्ट भले ही टेक कंपनियों की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है लेकिन उसका सर्च इंजन बिंग की कुल हिस्सेदारी सिर्फ 6 फीसदी है. उसके सबसे ज्यादा 35 फीसदी यूजर चीन में हैं और 26 फीसदी ट्रैफिक अमेरिका से आता है.
याहू
याहू कभी सबसे बड़े सर्च इंजनों में गिना जाता था लेकिन आज बाजार में उसकी हिस्सेदारी सिर्फ दो फीसदी की है. अन्य सर्च इंजन 5 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.