जर्मनी के सबसे अनूठे क्रिसमस बाजार
भुने हुए बादाम और वाइन जर्मनी के अधिकांश क्रिसमस बाजारों में आपको जरूर मिल जाएंगे. लेकिन अगर आप कुछ अनोखे तजुर्बों की तलाश में हों, तो इन बाजारों में जाया जा सकता है.
सांता पाउली: हैम्बुर्ग का इरॉटिक क्रिसमस बाजार
जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर कई चीजों के लिए जाना जाता है. इसी शहर में आयोजन होता है एक इरॉटिक क्रिसमस बाजार का जिसमें तरह तरह के कामुक सामान के साथ साथ स्ट्रिप शो भी देखे जा सकते हैं.
मुलेन्सडॉरफर क्रिसमस बाजार में चलें प्रकृति की तरफ
अगर आप सर्दियों में जंगलों का माहौल पसंद करते हैं तो यह बाजार आपको पसंद आ सकता है. बर्लिन और लाइप्जिश के बीच स्थित यह बाजार 25 सालों से लोगों को आकर्षित कर रहा है. यहां बच्चों के लिए रेलगाड़ी और मोमबत्तियां बनाने जैसी गतिविधियों के अलावा एक स्मोकहाउस भी है जहां आप स्मोक्ड मछलियों और अलग अलग प्रकार का चीज का आनंद ले सकते हैं.
स्प्रीवाल्ड इलाके में क्रिसमस
क्या आप जर्मनी के स्प्रीवाल्ड इलाके के इतिहास के बारे में जानने के साथ इस इलाके के सबसे मोहक क्रिसमस बाजार का लुत्फ उठाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आपको लेहदे के खुले संग्रहालय जरूर जा कर वहां छुट्टियों के लिए सजाई गईं ऐतिहासिक इमारतों को देखना चाहिए. वहां से आप नाव पर बैठ कर पास ही में ग्रोस स्प्रीवालडाफेन लुब्बनाउ बाजार जा सकते हैं.
वार्टबुर्ग किले का क्रिसमस बाजार
हर साल सर्दियों में लोग जर्मनी के सबसे पारंपरिक क्रिसमस बाजारों में से एक का आनंद लेने थुरिंगिया के वार्टबुर्ग किले जाते हैं. किले के आंगन में आपको मोमबत्तियों से लेकर लालटेन जैसे हस्तशिल्प के सामान मिल जाएंगे. साथ ही संगीतज्ञ, कहानियां सुनाने वाले और कठपुतली का खेल दिखाने वाले भी मिल जाएंगे. तरह तरह के पकवान भी होते हैं.
जमीन के नीचे एक आकर्षण
राइनलैंड-पलैटिनेट राज्य उसके अंगूर के बगीचों के लिए मशहूर है. ट्राबेन-ट्रार्बाक नाम के कस्बे में वाइन पसंद करने वालों के लिए जमीन के नीचे बने वाइन के गोदामों में क्रिसमस बाजार का आयोजन किया जाता है. इनमें से कुछ गोदाम तो 16वीं शताब्दी के हैं. मोसेल वाइन और क्रिसमस बाजार में अतिथि स्वादिष्ट स्थानीय वाइनों का और कई तरह की खाने की चीजों का आनंद ले सकते हैं.
मध्यकालीन माहौल के बीच
अगर आप क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए थोड़े मध्यकालीन माहौल की तलाश कर रहे हैं तो आप स्टुटगार्ट के पास एस्लिंगेन के ओल्ड टाउन क्रिसमस बाजार में जा सकते हैं. यह बीत समय में पीछे जाने जैसा है. यहां आप धनुष उठा कर तीर चला सकते हैं, कारीगरों को पुराने जमाने के अंदाज में काम करते हुए देख सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं.
खदान में क्रिसमस
क्रिसकिंडलमार्किट नाम का यह बाजार बवेरिया के हाउजेनबर्ग में एक पुरानी खदान में बना हुआ है. यहां इस इलाके की कलाकृतियां और हस्तशिल्प ना सिर्फ खरीदी जा सकती हैं बल्कि संगतराशी जैसे पारम्परिक हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी किया जाता है. पत्थर की दीवार पर एक सिनेमाघर भी है.
म्यूनिख में गुलाबी क्रिसमस
म्यूनिख के गुलाबी क्रिसमस को एलजीबीटीआईक्यू प्लस समुदाय ने शुरू किया था. यहां सब का स्वागत किया जाता है. यहां आपको खाने पीने की अच्छी चीजों के साथ खुले विचारों वाले लोग मिलेंगे. रात भर स्टेज पर कुछ न कुछ होता रहता है. यह शहर का पहला जलवायु-न्यूट्रल क्रिसमस बाजार भी है.
रवेना गोर्ज क्रिसमस बाजार
अगर आपको आम क्रिसमस बाजारों में मजा नहीं आता है तो आप रवेना गोर्ज जा सकते हैं, जो दक्षिणी जर्मनी की सबसे प्रभावशाली घाटियों में से है. यहां एक 58 मीटर ऊंचा रेलवे पुल है और उसके आस पास झरने भी हैं. यहां का दृश्य किसी परिकथा के जैसा लगता है. यह जर्मनी के सबसे भव्य क्रिसमस बाजारों में से है.
बवेरिया का क्रिसमस आइलैंड
क्या आपके मन में कभी ख्याल आया है कि त्यौहार के मौसम में भाग कर किसी द्वीप पर चले जाएं? अगर हां, तो आप बवेरिया की चिमसी झील पर स्थित फ्राउएनचिमसी द्वीप पर जा सकते हैं. यहां सिर्फ 300 लोग रहते हैं और एक भी गाड़ी नहीं है. इस द्वीप पर एक दिलकश क्रिसमस बाजार का आयोजन होता है जिसमें कई स्थानीय विशेषताएं आपको मिल जाएंगी. द्वीप पर फेरी में पहुंचा जा सकता है. (रेनी विलब्रांट)