कभी खत्म होते जा रहे भेड़ियों से परेशान जर्मन सरकार अब उनकी बढ़ती आबादी से निपटने के उपाय सोच रही है. पिछले कुछ सालों से किसान अपने पशुओं को भेड़ियों से बचाने की कोशिशों में लगे हैं.
भेड़ियों की चालाकी के किस्से बहुत पुराने हैं. इंसान इन्हें नापसंद करता है और डरता भी है. खून के प्यासे माने जाने वाले भेड़ियों के बारे में यहां जानिए कुछ दिलचस्प बातें.