जर्मनी होरमुज में अमेरिकी नौसैनिक मिशन पर संशय में
३१ जुलाई २०१९
जर्मनी के उप चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा है कि होरमुज में अमेरिकी नौसैनिक मिशन में शामिल होने से इलाके में बड़ा विवाद भड़क सकता है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने अमेरिका समर्थित यूरोपीय सैनिक मिशन की वकालत की है.