जर्मनी में धड़कन तेज करने वाली जगहें
रोमांच की चुस्की लेने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना अनिवार्य नहीं हैं. जर्मनी में ऐसा कई जगह किया जा सकता है. कैसे देखिए इधर.
फ्रैंकफर्ट में रैपलिंग
जर्मनी की वित्तीय राजधानी कहा जाने वाला शहर फ्रैंकफर्ट अपनी गगनचुंबी इमारतों के लिए भी मशहूर है. शहर की कुछ इमारतों में रैपलिंग होती है. इस एडवेंचर में 100 मीटर की ऊंचाई से खड़ी दीवार पर नीचे उतरा जाता है. इस दौरान रस्सियों के जरिए लोग सुरक्षित तरीके से बंधे होते हैं.
म्यूनिख की जिप लाइन
म्यूनिख के ओलंपिक स्टेडियम में फ्लाइंग फॉक्स नाम की जिप लाइन है. जिप लाइन स्टेडियम की छत के बराबर ऊंचाई पर है. 200 मीटर ऊंचाई वाली जिप लाइन तेजी लोगों को आगे ले जाती है. मौसम साफ हो तो इस दौरान आल्प्स के बर्फीले पहाड़ भी देखे जा सकते हैं.
न्यूरबर्गरिंग की ऑटो रेस
जर्मनी के आइफेल इलाके में न्यूरबर्गरिंग नाम का फॉर्मूला वन रेसिंग सर्किट है. इसमें आम लोग भी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का शौक पूरा कर सकते हैं. इस दौरान लोग अकेले या एक अनुभवी को-पायलट के साथ गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन इस सर्किट के मोड़ों पर गाड़ी भगाते हुए कई हादसे भी होते हैं.
रिसबाख में व्हाइटवॉटर कयाकिंग
वॉटरस्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए आल्प्स के रिसबाख में कयाकिंग के लिए बढ़िया नदी है. जलस्तर अच्छा होने पर रिसबाख नदी के घुमावदार मोड़, झरने और संकरी घाटियां कई चुनौतियां पैदा करते हैं. कयाकिंग सीखने वालों के लिए वहां कुछ कोर्स भी हैं.
आल्प्स में पैराग्लाइडिंग
आल्प्स की चोटी माउंट वांक, पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे मुफीद जगहों में से एक है. 1,750 की ऊंचाई एक लंबी उड़ाने के लिए परफेक्ट प्लेटफॉर्म का काम करती है. मौसम गुनगुना हो तो ऊपर उठती गर्म हवा कई घंटे तक आपको आल्प्स की खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग करवा सकती है.
कांत्सेलवांड की चोटी
माउंट कांत्सेलवांड की चोटी पर पहुंचना बहुत कम लोगों के बस की बात है. 550 मीटर की दीवार जैसी चढ़ाई पार करने के दौरान एक रस्सीदार पुल भी आता है, जिसे सेफ्टी रोप के जरिए पार किया जाता है. इन चुनौतियों को पार कर ही 2,058 मीटर ऊंची कांत्सेलवांड की चोटी तक पहुंचा जा सकता है.
हार्त्स पहाड़ियों का झूला पुल
ऊंचाई से घबराने वाले, चाहें तो यहां आकर डर पर जीत पाने की कोशिश कर सकते हैं. रापबोडन वैली का टाइटन आरटी ब्रिज भले ही 100 मीटर ऊंचा हो, लेकिन इस हिलते और झूलते पुल की लंबाई करीब आधा किलोमीटर (485.5 मीटर) है. ये जर्मनी का सबसे लंबा झूला पुल है. पुल के ही बगल में एक जिप लाइन भी लगी है.
सोलिंगन का ब्रिज पाथ
औद्योगिक विरासत का प्रतीक माने जाने वाले इस पुल को म्युंग्स्टन ब्रिज कहा जाता है. ये 100 मीटर ऊंचा स्टील ढांचा है, जिसमें बहुत ही संकरी और खड़ी सीढ़िया हैं. सीढ़ियों के बीच खाली जगह से खाई दिखती है और ये नजारा कई लोगों को चकराने लगता है. इन चुनौतियों को पार करने वालों का स्वागत ऊपर वुपर नदी का सुंदर नजारा करता है.
फाल्केनश्टाइन गुफा
बाड उराष की इस गुफा में वेटसूट पहनकर ही जाया जा सकता है. यह जर्मनी की अकेली ऐसी पानी भरी गुफा है जहां गाइडेड टूर होते हैं. गुफा में आगे बढ़ते हुए कुछ जगहों को पार करने के लिए गोता भी लगाना पड़ता है. सबसे मुश्किल टूर 14 घंटे का है और ये एक पहाड़ के भीतर 3,500 मीटर की गहराई तक ले जाता है.
माउंटेन ओस्टरफेल्डरकॉफ
रोमांच की चुस्की लेने के लिए हमेशा गतिमान रहना जरूरी नहीं है. आल्प्सपिक्स प्लेटफॉर्म पर खड़े रहकर भी इसका मजा लिया जा सकता है. ये प्लेटफॉर्म हेल वैली कही जाने वाली घाटी के ऊपर है. प्लेटफॉर्म के नीचे 1000 मीटर की गहरी खाई है और सामने दिलकश नजारा. (रिपोर्ट: आने टेरमेषे, ओएसजे)