जर्मनी के संसदीय चुनावों के ठीक पहले अब भावी गठबंधनों पर अटकलें शुरू हो गयी हैं. चांसलर मैर्केल की सीडीयू-सीएसयू सबसे आगे है, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिल रहा. फिर वह एसपीडी के साथ सरकार बनायेगी या ग्रीन और एफडीपी के साथ?
प्रेरणादायक राजनेता दूसरे के लिए आदर्श हो सकते हैं, लेकिन उनके खुद के भी हीरो होते हैं. जर्मनी संसदीय चुनावों में हिस्सा ले रही छह प्रमुख पार्टियों के चांसलर उम्मीदवारों के कौन हैं आदर्श?