जर्मनी में सालाना करीब 70 हजार टन कचरा केवल पुरानी पवन चक्कियों से इकट्ठा हो जाता है. इस कचरे को रीसाइकिल करने पर ध्यान नहीं दिया जाता. हाल ही में एक जर्मन कंपनी ने जर्मनी से खतरनाक कचरा ले जाकर चेक रिपब्लिक के एक छोटे से गांव में फेंक दिया. इसमें पुरानी पवन चक्कियों के ब्लेड और टूटी हुई बैटरियों के टुकड़े थे, जो घातक साबित हो सकते हैं.