पत्नी को 12 साल बंधक रखने के आरोप में जर्मन गिरफ्तार
८ अगस्त २०२३इस घटना के बारे में फ्रेंच पुलिस ने बताया कि 55 साल के इस जर्मन शख्स का उसकी पत्नी से 12 साल पहले तलाक हुआ था. पुलिस के मुताबिक तभी से इस शख्स ने अपनी पत्नी को बंधक बनाकर रखा था. पूर्वी फ्रांस का यह छोटा सा कस्बा फोरबाख, जर्मनी की सीमा के पास ही है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला भी एक जर्मन नागरिक है.
महिला के शरीर पर चोट के निशान
पुलिस ने बताया कि जब उस तक पुलिस पहुंची तो वह अर्धनग्न अवस्था में एक बेडरूम में बंद थी. इस बेडरूम को धातु की तार से कसकर बंद किया गया था. महिला के सिर के बाल मूंड दिए गए थे. पुलिस के मुताबिक महिला को पीटा भी गया था क्योंकि उसके शरीर पर बहुत सी चोटों के निशान थे.
मणिपुर में हिंसा के दौरान बलात्कार को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि महिला किसी तरह वीकेंड पर जर्मन पुलिस को फोन करने में सफल रही थी. जर्मन पुलिस ने ही यह जानकारी फ्रांसीसी पुलिस को दी. महिला ने फोन पर ही बताया था कि उसके पति ने उसे 2011 से बंधक बनाकर रखा हुआ है और वह उसे यातना दे रहा है.
कई अपराधों में आरोप दर्ज
फ्रेंच टीवी बीएफएमटीवी ने बताया कि 55 साल के शख्स पर अपहरण, गंभीर बलात्कार, पीटने और यातना देने के आरोप लगे हैं. उसे गिरफ्तार कर फ्रेंच शहर मेस में रखा गया है.
भारत में तीन साल में लापता हुईं 13 लाख से अधिक महिलाएं और लड़कियां
जांच जारी है. फ्रेंच रेडियो स्टेशन आरएमसी ने जानकारी दी कि शख्स के अपार्टमेंट से एक डायरी जैसी नोटबुक भी मिली है, जिसमें वह शख्स अपनी गतिविधियों और महिला को खाना देने का ब्यौरा रखता था.
महिला के दावों पर शक भी
हालांकि कुछ ऐसी बातें भी सामने आई हैं, जिनसे महिला के दावों पर शक उभरा है. स्थानीय सरकार के वकील ओलिविए ग्लैडी ने बाद के दौर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिला की शारीरिक जांच के बाद चोट और फ्रैक्चर नहीं मिले हैं.
पड़ोसियों का भी कहना है कि पुरुष की आदतों में कोई अजीब बात नहीं दिखती थी और वह सभी से सिर्फ यही कहता था कि उसकी पत्नी को कैंसर है. सरकारी वकील ग्लैडी का कहना है कि हो सकता है कि यह मामला डरावने अपराध का ना होकर बीमार महिला की बुरी देखरेख का हो. पड़ोसियों का कहना है कि वह महिला कभी बाहर नहीं निकलती थी और उसके पति का कहना था कि उसे कैंसर है.
एडी/एनआर (एएफपी)