जासूसी वीडियो गेम्स की मदद से नया टैलेंट खोजती जर्मन गुप्तचर सेवा
जर्मनी के कोलोन शहर में 20 से 24 अगस्त के बीच आयोजित दुनिया के सबसे बड़े वीडियो गेम्स के मेले 'गेम्सकॉम 2025' में जर्मनी की केंद्रीय विदेशी गुप्तचर सेवा अपना नया टैलेंट खोज रही है.
बीएनडी और बुंडेसवेयर गेम्स के मेले में क्या कर रहे हैं
जर्मनी की केंद्रीय विदेशी गुप्तचर सेवा (बीएनडी) के साथ-साथ जर्मन सेना यानी बुंडेसवेयर भी दुनिया के सबसे बड़े वीडियो गेम्स मेले में बेहतरीन गेमरों पर नजर टिकाए है. बीएनडी ने अपने स्टॉल पर "बीएनडी लेजेंड्स - ऑपरेशन ब्लैकबॉक्स" नाम का कंप्यूटर गेम लगाया है.
एक साथ कई चीजें दिमाग में रखने का है खेल
इसमें खेलने वाले को एक अंडरकवर एजेंट की तरह काम करते हुए खेल की दुनिया में साइबर अटैक होने से रोकने की कोशिश करनी है. इस गेम के प्लेयर्स को मिलिट्री कंपाउंडों की समझ विकसित करनी होती है, निगरानी वाले ड्रोनों की नजर से बचना होता है और कई खास कोड याद करते चलना होता है, जो आगे चलकर कई दरवाजों के ताले खोलने में काम आएंगे.
तेज दिमाग और सूझबूझ का टेस्ट
इसमें प्लेयर मदद के लिए एक हैकर और एक जियो-स्पेशलिस्ट के साथ काम करता है. हालांकि, खेल की दुनिया में असल दुनिया से अलग अपनी गलती सुधारने के अनगिनत मौके हैं. बीएनडी का कहना है कि इस गेम के माध्यम से वो प्लेयर्स को उच्च बुद्धिमत्ता वाले काम का अनुभव देना चाहते हैं.
आम जनता के लिए लॉन्च होगा बीएमडी का गेम
इस समय करीब 6,500 लोग बीएनडी के साथ जुड़े हैं, जिनमें से ज्यादातर राजधानी बर्लिन में होते हैं. एजेंसी को और लोगों की जरूरत है और उसके लिए काबिल लोगों की तलाश की जा रही है. इनका काम होता है केंद्र सरकार के लिए विदेशों से राजनीतिक, अर्थिक और सैन्य मामलों से जुड़ी जरूरी जानकारी इकट्ठा करना.
कोलोन शहर में लगता है वीडियो और कंप्यूटर गेमों का मेला
गेम्सकॉम जर्मनी के कोलोन शहर में 20 से 24 अगस्त के बीच आयोजित दुनिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर गेम्स का मेला है. इसमें पहले दिन से ही बहुत भीड़ पहुंच रही है. मेले में अपने नए नए गेम दिखाने 1,500 से भी अधिक कंपनियां पहुंची हैं. स्ट्रैटजी वाले गेम्स से लेकर, शूटिंग वाले गेम और फैंटेसी ऐडवेंचर तक - यहां सबके लिए कुछ ना कुछ मौजूद है.
निंटेन्डो जैसे पुराने प्लेयर नए गेम्स के साथ
यहां निंटेन्डो कंपनी का नया गेम भी पेश किया गया, जो अब स्विच 2 कन्सोल के साथ आई है. इसकी खासियत ये है कि इन कन्सोल्स को हाथ में पकड़ कर खेला जाता है और उसी में छोटा सा डिसप्ले लगा होता है. आजकल ऐसे छोटे और मोबाइल डिवाइसेज की मांग बढ़ रही है जिसे कहीं भी बैठ कर खेला जा सके और किसी बड़ी स्क्रीन के सामने बैठकर खेलने की मजबूरी ना हो.
कौन से नए गेम पेश किए गए
दुनिया भर में मशहूर वीडियो और कंप्यूटर गेम्स जैसे शूटर्स गेम "कॉल ऑफ ड्यूटी - ब्लैक ऑप्स 7", "वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट - मिडनाइट", "ब्लडलाइंस 2" और डरावने क्लासिक गेम "रेजिडेंट एविल" का रीमेक "रेक्वीम" भी इस मेले में दिखाए गए.