व्यावसायिक उड़ानों में कॉकपिट के भीतर दो पायलट मौजूद होने चाहिए. दुनिया की प्रमुख एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी एयरबस ऐसा भविष्य चाहती है, जहां दूसरे पायलट की जरूरत ना पड़े. दुनियाभर में पायलट इस योजना का विरोध कर रहे हैं. उनका तर्क है कि उड़ान के समय कॉकपिट में दूसरे पायलट के ना होने से दुर्घटना का जोखिम बढ़ सकता है. आखिर दूसरा पायलट करता क्या है? उड़ान में उसका काम क्या होता है?