डॉनल्ड ट्रंप और इलॉन मस्क की दोस्ती खत्म टकराव शुरू
६ जून २०२५इस हफ्ते बुधवार को जब डॉनल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मिले तो कम ही लोगों को यह आभास था कि राष्ट्रपति सार्वजनिक तौर पर इलॉन मस्क से संबंध तोड़ने जा रहे हैं. इस मामले की जानकारी रखने वाले व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि बैठक के दौरान ट्रंप, बढ़ते टैक्स और खर्च पर मस्क की आलोचनाओं को लेकर उलझन में और निराश नजर आए. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने खुद को रोका, क्योंकि अगले मध्यावधि चुनाव के लिए वह मस्क के राजनीतिक और आर्थिक मदद को बचाए रखना चाहते थे.
डॉनल्ड ट्रंप का बदला मूड
गुरुवार दोपहर तक ट्रंप का मूड बदल चुका था. मस्क के हमले शुरू होने के बाद से ही उन्होंने उनसे बातचीत नहीं की थी. टेस्ला के सीईओ की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले बयानों को लेकर ट्रंप काफी असहज हैं. मस्क ने ट्रंप के टैक्स बिल को राजस्व के लिहाज से जल्दबाजी और "बेहद घिनौना" कहा है.
उन्होंने हर उस रिपब्लिकन सांसद का विरोध करने की बात कही है जो इस बिल का समर्थन करेगा. यह बिल ट्रंप की कई प्राथमिकताओं को पूरा करेगा, हालांकि संसदीय बजट कार्यालय के मुताबिक यह अमेरिका के सार्वजनिक कर्ज को 2.4-3.2 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा देगा. निजी तौर पर डॉनल्ड ट्रंप ने मस्क को अस्थिर कहा है. गुरुवार को उन्होंने अपनी टीम से कहा अब समय आ गया है कि सम्मान की परवाह किए बगैर जवाब दिया जाए.
ओवल ऑफिस में जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स के बगल में बैठे हुए ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने पूर्व सलाहकार से "बेहद निराश" थे. मस्क ने सोशल मीडिया पर इसका तुरंत जवाब दिया और उसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं.
एक दूसरे के खिलाफ खींची कमान
डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमारे बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका यह है कि इलॉन को सरकारी सब्सिडी और ठेके खत्म कर दिए जाएं." कुछ ही मिनटों के भीतर मस्क ने एक्स पर लिखा कि शायद अब समय आ गया है कि एक नया राजनीतिक दल खड़ा किया जाए. इसके साथ ही मस्क ने एक्स पर अपने प्रबल समर्थक इयान मिलेस चेओंग के उस पोस्ट की पुष्टि की जिसमें ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मांग थी. मस्क ने यह भी कहा कि वह नासा के अभियानों में मददगार डैगन रॉकेट की डि-कमिशनिंग शुरू करेंगे.
ट्रंप और मस्क की दोस्ती जब अच्छे दिनों में थी तो वह भी अभूतपूर्व घटना थी. एक राष्ट्रपति का एक अरबपति कारोबारी को अपने दफ्तर और सरकार में इस तरह से खुले तौर पर दखल को मंजूरी देना इससे पहले कभी नहीं देखा गया था. मस्क ने पिछले साल ट्रंप और दूसरे रिपब्लिकन नेताओं केचुनाव अभियान में करीब 30 करोड़ डॉलर खर्च किया था.
कई महीनों तक मस्क ट्रंप के लिए इनसाइडर और विध्वंसक दोनों की भूमिका निभा रहे थे. एक तरफ वह पर्दे के पीछे नीतिगत चर्चाओं की भूमिका बना रहे थे और ट्रंप के एजेंडे को करोड़ों लोगों तक ऑनलाइन पहुंचाने में जुटे थे तो दूसरी तरफ नौकरशाही और संघीय खर्चों को स्वघोषित डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के जरिए निशाना बना रहे थे. पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने मस्क को विदाई देते हुए कहा, "इलॉन सचमुच यहां से नहीं जा रहे हैं."
अब वह वहां से ना सिर्फ चले गए हैं बल्कि ट्रंप के आलोचक भी बन गए हैं. मस्क ने रिश्तों में आई गिरावट के बारे में भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया. उनके ग्रुप और प्रवक्ता केटी मिलर ने भी ना तो फोन उठाया ना ही मैसेजिंग एप पर भेज सवालों का जवाब दिया. व्हाइट हाउस ने दोस्ती टूटने को "इलॉन की तरफ से दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण कहा है, जो वन 'बिग एंड ब्यूटिफुल' बिल से नाखुश हैं क्योंकि उसमें उनकी मनचाही नीतियों को शामिल नहीं किया गया है." दूसरी तरफ मस्क ने यहां तक कह दिया है कि एप्सटाइन फाइलों में ट्रंप का नाम है इसलिए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.
साथी से विरोधी
मस्क और ट्रंप की दोस्ती टूटने के बाद टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 14 फीसदी की गिरावट आई. मस्क की राजनीति टेस्ला के लिए पहले भी कई और देशों में टेस्ला की मुश्किल बढ़ा चुकी है. उधर संसद में ट्रंप के सहयोगी जो भारी भरकम बिल पारित कराना चाहते हैं उनकी अनिश्चितता बढ़ गई है. इस बिल का डेमोक्रैटिक सांसद और कुछ मुखर रिपब्लिकन भी विरोध कर रहे हैं.
दोस्ती का टूटना दोनों केक भविष्य पर असर डाल सकता है. ट्रंप के लिए मस्क की दोस्ती खत्म होने का मतलब है कि तकनीकी जगहत के दूसरे दानदाताओं, सोशल मीडिया के दर्शक, युवा पुरुष वोटरों पर असर होगा, इन तक पहुंच पाना ट्रंप के लिए मुश्किल होगा. इसकी वजह से अगले साल के मध्यावधि चुनावों के लिए चंदा जुटाना भी जटिल बना जाएगा.
मस्क के लिए तो और भी बहुत कुछ दांव पर लगा है. दोस्ती टूटने के बाद उनके कारोबारी कंपनियों के गहन जांच में फंसने का अंदेशा है जो उनके लिए सरकारी ठेकों की मुश्किल बढ़ाएगा और नियामक जांच भी शुरू हो सकते हैं जो उनकी कंपनियों के मुनाफे पर असर डालेंगे.
क्या यूरोप को टेस्ला से दूर कर रहा है मस्क का रवैया
मस्क के कुछ दोस्त और सहयोगी इस नए घटनाक्रम से स्तब्ध हैं. हालांकि कुछ अब भी यह भरोसा जता रहे हैं कि यह साझेदारी बनी रहेगी. यह अलगाव कई हफ्तों से धीरे-धीरे पक रहा था हालांकि निर्णायक पल एक व्यक्ति का नामांकन लेकर आया. ट्रंप ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक के तौर पर मस्क के उम्मीदवार जेयर्ड इसाकमान को नामांकित करने से मना कर दिया. इसाकमान एक अरबपति उद्यमी और मस्क के करीबी सहयोगी हैं.
अंतरिक्ष में मस्क के विचारों को आगे बढ़ाने में उनकी प्रमुख भूमिका है. उनका नामांकन रद्द होने के बाद इसाकमान ने एक्स पर लिखाः "मैं राष्ट्रपति ट्रंप, सीनेट और उन सबका बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया." ट्रंप प्रशासन में इस कदम को मस्क के लिए सीधे अपमान के तौर पर देखा गया. अधिकारियों का कहना है कि यह मस्क की राजनीतिक पकड़ के कमजोर पड़ने और ट्रंप से उनके रिश्तों में दरार के गहरा होने के तौर पर देखा गया.
पहले ही आ गई थी दोस्ती में दरार
इसाकमान प्रकरण से पहले व्हाइट हाउस के सहयोगी पर्दे के पीछे रह कर मस्क के प्रभाव को सीमित करने पर पहले से ही काम कर रहे थे. एक अधिकारी के मुताबिक ट्रंप ने खुद ही मार्च की शुरुआत में अपनी कैबिनेट और विभागीय सचिवों को कहा था कि एजेंसी के कामकाज पर आखिरी फैसला मस्क का नहीं होना चाहिए.
उसी समय मस्क ने भी यह संकेत देना शुरू किया कि सरकार में उनका समय खत्म हो रहा है. कई बार जब वह ज्यादा आक्रामक तौर पर खर्च में कटौती नहीं कर सके तो उस पर काफी निराशा भी जताई.
ट्रंप के बिल को लेकर उनकी धमकियां और शिकायतें व्हाइट हाउस के भीतर तेज होती गईं हालांकि कुछ लोगों को भरोसा था कि दोनों अपनी राह बदल लेंगे. कुछ लोगों ने तो मस्क के राजनीतिक खर्चों में कटौती की धमकियों को लेकर मध्यावधि चुनाव पर चिंता भी जताई थी. दोनों के बीच आई यह दरार क्या रूप लेगी यह तो समय बताएगा. इस बीच व्हाइट हाउस के सहयोगियों ने मस्क और ट्रंप की फोन पर बातचीत के लिए शुक्रवार का समय तय किया है.