जर्मन राजनीति के दिग्गजों में शुमार पूर्व वित्त मंत्री वोल्फगांग शॉएब्ले नहीं रहे. 81 वर्ष के जीवन में 50 साल बतौर सांसद राजनीति में रहे शॉएब्ले को जर्मनी का सख्त वित्त मंत्री माना जाता था. उन्हें यूरोजोन संकट में जर्मन अर्थव्यवस्था को बचाने और 'ब्लैक जीरो' पॉलिसी सफलता से लागू करने का श्रेय दिया जाता है. जानिए, दुनियाभर में सम्मानित राजनेता रहे वोल्फगांग शॉएब्ले के बारे में.