मरे हुए अपनों से ‘बात‘ करने के लिए फोन
अमेरिका के वॉशिंगटन से करीब छह किलोमीटर दूर जंगल में एक फोन लगाया गया है. इस फोन से लोग अपने मर चुके रिश्तेदारों से बात करते हैं.
जो नहीं रहे, उनसे बात करने के लिए
वॉशिंगटन की राजधानी ओलिंपिया के पास जंगल के बीचोबीच यह फोन लगा है. हालांकि यह किसी नेटवर्क से नहीं जुड़ा है.
फोन जो एक जरिया है
इस फोन से लोग मर चुके अपनों से बात करते हैं. फोन को 2020 में कोरी डेंबेक नामक व्यक्ति ने लगाया था और मकसद था, लोगों को बात करने का जरिया देना.
कैसे आया ख्याल
डेंबक के मुताबिक एक दिन अचानक उनकी बेटी की चार साल की दोस्त चल बसी. उसी दिन उन्होंने यह फोन लगाने के बारे में सोचा था. अमेरिकी सेना में काम कर चुके डेंबेक ने इसे जंगल में देवदार के एक पेड़ पर लगा दिया. इस फोन के जरिये उस बच्ची का परिवार अपने दिल की बात कह पाता है.
दिल की बात कहने के लिए
उस बच्ची की मां एरिन सिलवेस्टर कहती हैं कि यह फोन अपनी भावनाओं को बाहर निकाल पाने का एक जरिया है. वह बताती हैं कि भले ही दूसरी तरफ से किसी का ना बोलना दुखदायी है लेकिन अपनी बातें कही जा सकती हैं.
पूरे अमेरिका में फोन
डेंबेक की इस पहल के बाद अमेरिका के अन्य शहरों में भी ऐसे फोन लगाये गये हैं. डेंबक के मुताबिक ऐसे करीब 50 फोन जगह-जगह लगाये जा चुके हैं.
दुख तो होता है