यूक्रेन जंग से बचाए गए शेरों को मिला नया ठिकाना
यूक्रेन में युद्धग्रस्त इलाके से पांच शेरों को बचाया गया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए प्रयासों के बाद इन्हें इंग्लैंड में नया जीवन मिला है.
बिग कैट सैंक्चुअरी बनी नया घर
युद्धग्रस्त इलाके से एक शेर और चार शेरनियों को बचाया गया था. एक शेर और तीन शेरनियों को इसी महीने इंग्लैंड की बिग कैट सैंक्चुअरी में शिफ्ट किया गया है. वे बेल्जियम से 12 घंटे का सफर तय कर वहां पहुंचे थे.
मालिकों ने छोड़ दिया था साथ
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, ये पांचों शेर वन्यजीवों के अवैध व्यापार के शिकार हुए थे. इनमें से कोई भी चिड़ियाघर से नहीं आया था बल्कि इनके मालिकों ने युद्ध के दौरान इन्हें बेसहारा छोड़ दिया था.
बुरी हालत में रह रही थीं शेरनियां
शेरनी यूना को ईंटों की एक छोटी से कोठरी में रखा गया था, जिसके पास मिसाइल का मलबा भी गिरा था. एक अपार्टमेंट में रह रही वांडा कुपोषित हालत में मिली थी. वहीं, अमानी और लीरा को इसलिए पाला गया था ताकि पर्यटक उनके साथ तस्वीरें खिंचवा सकें.
यूक्रेनी महिला ने बचाए सैंकड़ों जानवर
इन शेरों को एक यूक्रेनी महिला द्वारा चलाए जा रहे वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर ने बचाया था. इन्होंने 2022 में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से सैंकड़ों पालतू और चिड़ियाघर के जानवरों को बचाया था. इनमें बाघ, तेंदुए और भेड़िये भी शामिल थे.
शेरों के लिए इकट्ठा हुआ सामूहिक चंदा
बिग कैट सैंक्चुअरी के पास शेरों को रखने के लिए कोई जगह नहीं थी. इसलिए मई, 2024 में सामूहिक चंदा जुटाने का अभियान शुरू किया गया, जिसमें 6.5 लाख डॉलर जमा हुए. ये रकम शेरों को लाने, उनका इलाज करने और उनके लिए नए घर बनाने में खर्च की गयी.
जरूरतों के हिसाब से बनाए गए नए घर
अभयारण्य के स्टाफ के मुताबिक, शेरों की व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से उनके नए घर बनाए गए हैं और वे धीरे-धीरे अपने बाड़ों के हिसाब से ढल रहे हैं. स्टाफ उनमें हो रहे सुधार को देखकर खुश है.