सिंगापुर के पांच अनोखे रोबोट
सफाई से लेकर लाइब्रेरी में किताबों को रखने वाले तक रोबोट सिंगापुर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. देखिये कुछ ऐसे ही रोबोट.
होटल में सफाई करने वाला रोबोट
सिंगापुर के एलएचएन समूह ने होटलों में सफाई के लिए रोबोट का इस्तेमाल करना शुरू किया है. यह समूह देश में होटल चेन चलाता है.
लाइब्रेरी में व्यस्त रोबोट
सिंगापुर का नेशनल लाइब्रेरी बोर्ड विभिन्न पुस्तकों को सही स्थानों पर वापस पहुंचाने के लिए रोबोट की मदद ले रहा है. यहां रोबोट खास तरह के स्कैनर का इस्तेमाल कर यह बताने में सक्षम है कि किताब वापस लौटी या नहीं.
मच्छर मारने वाला रोबोट
मच्छरों को मारने के लिए एलएनएस समूह को किसी के हाथ या मशीन की जरूरत नहीं है. यह रोबोट अपने पास आने वाले मच्छरों को जाल में फंसाकर मार देता है.
रोबोट डॉग
बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा बनाया गया यह रोबोट डॉग कंस्ट्रक्शन साइट पर काम में मदद करता है. रोबोट डॉग का इस्तेमाल सर्वेक्षण के लिए किया जाता है.
कॉफी बनाने वाला रोबोट
क्राउन डिजिटल द्वारा डिजाइन किए गए इन रोबोटों को एक छोटी सी कॉफी शॉप कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि वे कॉफी के ऑर्डर लेते हैं, फिर उस ऑर्डर के अनुसार कॉफी बनाते हैं.