भारत-पाक परमाणु ताकत की तुलना
भारत और पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश और पड़ोसी हैं जिनके बीच तनाव हमेशा विवाद के स्तर पर बना रहा है. दोनों की परमाणु ताकत की एक तुलना...
किसके पास कितने हथियार
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक भारत के पास 90-110 परमाणु हथियार होने की संभावना है जबकि माना जाता है कि पाकिस्तान के पास 100-120 हथियार हैं.
मिसाइलें - पाकिस्तान
अमेरिकी संस्था आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक पाकिस्तान के पास कम से कम चार कम दूरी की और दो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. इसके अलावा कई और मिसाइलें निर्माणाधीन हैं जिनमें अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें (आईसीबीएम) भी हैं जो 7,000 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं.
मिसाइलें – भारत
भारत भी दो अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें बना रहा है. एसीए के मुताबिक उसके पास एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जो 3,000 किलोमीटर की दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. साथ ही भारत के पास कम और मध्यम दूरी की और कई मिसाइलें हैं जो परमाणु हथियार दाग सकती हैं.
क्रूज मिसाइल
भारत के पास जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस भी है, जो रूस के सहयोग से बनाई गई है. यह 300-500 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
पनडुब्बी
पाकिस्तान के पास कोई परमाणु पनडुब्बी नहीं है जबकि भारत के पास एक परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी है जो जमीन, हवा और समुद्र कहीं भी परमाणु हथियार दाग सकती है.