ऐसी है मेटा (फेसबुक) की पहली दुकान
फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा ने अपनी पहली दुकान खोलने की तैयारी कर ली है. देखिए, कैलिफॉर्निया में खुलने वाली यह दुकान कैसी होगी.
फेसबुक का पहला स्टोर
इस महीने खुलने वाला मेटा का पहला भौतिक शोरूम सिलिकन वैली के बर्लिनगेम में है.
क्या मिलेगा?
यहां रे-बैन के स्मार्ट ग्लास, पोर्टल वीडियो कॉलिंग डिवाइस और ऑक्युलस वीआर हेडसेट जैसी चीजें बेची जाएंगी.
सादा डिजाइन
शोरूम का रूप-रंग और डिजाइन उसी तरह का है, जैसा एप्पल के स्टोर का होता है. यहां लकड़ी ज्यादा नजर आती है और साज-सज्जा को बहुत सादा रखने की कोशिश है.
भविष्य का इंटरनेट
फेसबुक ने पिछले साल ही अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया था और भविष्य के इंटरनेट के रूप में मेटावर्स पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की बात कही थी.
मेटावर्स पर जोर
अब कंपनी ऐसी डिवाइस को बढ़ावा दे रही है जो मेटावर्स के लिए काम आएंगी जिनमें हेडसेट और स्मार्ट ग्लास आदि चीजें हैं.
वर्चुअल और फिजिकल का मिलन
कंपनी आगमेंटेड रिएलिटी के साथ भी काफी प्रयोग कर रही है. इस तकनीक के जरिए कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान वर्चुअल अवतारों का प्रयोग होगा और कंपनी उससे जुड़ी चीजें बेचेगी.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें