फ्रेंच गायना, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी अटलांटिक तट पर स्थित इलाका है जो असल में फ्रांस का हिस्सा है. यहां यूरोप का इकलौता स्पेसपोर्ट है. यूरोप अंतरिक्ष की दौड़ में अमेरिका और चीन जैसे देशों से काफी पीछे है. इस स्पेस सेंटर में कारोबार बढ़ाने के लिए 25 करोड़ यूरो का निवेश किया जाएगा.