बचाव दल के जहाजों में अब तक अटके करीब 50 आप्रवासियों की सेहत लगातार खराब होती जा रही है. उन्हें लीबिया के तट के पास से बचाया गया था. लेकिन माल्टा, इटली और स्पेन सभी ने इन्हें अपनी धरती पर उतरने देने से मना कर दिया.
मौके की तलाश में दूसरे देशों में रहने जाने वालों की संख्या बढ़ रही है. विदेशों में काम करने वाले लोगों के लिए बने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंटरनेशंस ऑर्गेनाइजेशन के ताजा सर्वे के अनुसार विदेशियों को सबसे ज्यादा ये देश भाते हैं