अमेरिका अब भी यूरोप का सबसे अहम व्यापार साझीदार है लेकिन यह स्थिति बदल सकती है. इसकी वजह होंगे ट्रंप के दंडात्मक टैरिफ. भारत की स्थिति वैश्विक व्यापार में दिनोंदिन मजबूत हो रही है. अब बहुत से यूरोपीय उद्योगपति चीन और भारत में तेजी से निवेश भी कर रहे हैं. इनमें से कई कारोबार के लिए भारत को बहुत अच्छा ठिकाना मानते हैं.