यूं तो समूचा यूरोप ही सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन टॉप ठिकानों की बात करें तो हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट बेशक उनमें से एक है. लोग बुडापेस्ट की खूबसूरती के कायल हो जाते हैं. यहां इतिहास भी है, आर्किटेक्चर भी और खूबसूरत नजारे भी बेशुमार मिलेंगे. इस वीडियो में देखिए बुडापेस्ट के तीन ऐसे ठिकाने, जो टिकटॉक से लेकर बाकी इंटरनेट पर भी काफी मशहूर हैं.