जंगली जानवरों की जगह जंगल में है. कुदरत में उनकी भूमिका ये कतई नहीं कि वो हमारा मनोरंजन करें. हालांकि, जमीनी सच्चाई ये है कि जमीन पर रहने वाले सबसे बड़ा स्तनधारी जीव हाथी तक को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सर्कस में तमाशे दिखाने को मजबूर किए गए हाथी जब बूढ़े हो जाते हैं, तब उनकी देखभाल कौन करता है? देखिए, भारत में हाथियों के लिए बने पहले अस्पताल में कैसे रखा जाता है उनका ध्यान.