मोरक्को में ज्यादातर इमारतें कंक्रीट की बनी हैं. इन इमारतों की एक सीमित उम्र होती है. साथ ही, ये गर्मियों में और गर्म और ठंड में और ठंडा ही करती हैं. लेकिन राजधानी रबात के पास मिट्टी से एक ऐसा घर बन रहा है, जो न सिर्फ ईकोफ्रेंडली है, बल्कि यह सैकड़ों साल टिकेगा भी और इसमें रहना कहीं आरामदेह है.